प्रधान न्यायाधीश की हुई विदायी ..

इस अवसर पर उनके चेंबर में अधिवक्ताओं ने उन्हें सम्मानित कर विदा किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इसके साथ ही उत्पाद के विशेष न्यायाधीश अपर जिला सत्र न्यायाधीश विवेक राय का भी स्थानांतरण हो गया है.

 








-समारोह पूर्वक आयोजित किया गया कार्यक्रम
-अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी रहे मौजूद 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : व्यवहार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश आशुतोष कुमार झा का विदायी समारोह शनिवार को मनाया गया. वे बक्सर कुटुंब न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश के पद पर कार्यरत थे. विगत दिनों उनका स्थानांतरण नवादा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में किया गया था. इस अवसर पर उनके चेंबर में अधिवक्ताओं ने उन्हें सम्मानित कर विदा किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इसके साथ ही उत्पाद के विशेष न्यायाधीश अपर जिला सत्र न्यायाधीश विवेक राय का भी स्थानांतरण हो गया है.

इस दौरान अपने संबोधन में महासचिव विदेश्वरी प्रसाद पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने कहा कि स्थानांतरण एक प्रक्रिया है तथा न्यायिक पदाधिकारी का आगमन एवं प्रस्थान होता रहता है लेकिन कुछ लोग अपनी कार्यशैली से लोगों के दिलों में अपना स्थान बना लेते हैं. 

प्रधान न्यायाधीश ने अपने कार्यों से पूरे संघ को आकर्षित किया है. बक्सर के अधिवक्ता उन्हें सदा याद रखेंगे. इस अवसर पर उन्हें अंग वस्त्र, लेखनी, श्रीमद् भागवत गीता एवं बक्सर की पारंपरिक पापड़ी देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष बबन ओझा, शशिकांत उपाध्याय, विनोद कुमार मिश्रा, शैलेश कुमार उपाध्याय, अजय कुमार राय, आदि कई अधिवक्ता उपस्थित थे.






Post a Comment

0 Comments