शाहाबाद में मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्था की तीसरी शाखा का आरा में होगा उद्घाटन ..

कहा कि मानवाधिकार व सामाजिक न्याय संस्था अपने कार्यों हेतु कई बार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर का अवार्ड भी जीत चुकी है. न्याय दिलाना सस्थान का मूल मंत्र है. 




..





-बिहार प्रदेश सचिव डॉ दिलशाद ने दी जानकारी
-नई शाखा के उद्घाटन पर सदस्यों ने जताई खुशी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जून माह के पहले सप्ताह में मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्था की आरा शाखा का उद्घाटन किया जाएगा. जानकारी देते हुए बिहार प्रदेश सचिव डॉ दिलशाद आलम ने कहा कि बिहार के लगभग हर जिले में संस्था कई सामाजिक कार्य कर रही है. बक्सर और रोहतास के अलावा अब आरा में शाहाबाद का तीसरा मोर्चा तैयार हो चुका है, जो अपने कार्यों को बखूबी निभाएगा. 

प्रदेश सचिव डॉ दिलशाद ने बताया कि उद्घाटन के दौरान संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, महासचिव मुकेश सिंह, आरा जिलाध्यक्ष डॉ विजय गुप्ता, पटना जिलाध्यक्ष सहित अनेक सदस्य मौजूद रहेंगे. 

उन्होंने कहा कि मानवाधिकार व सामाजिक न्याय संस्था अपने कार्यों हेतु कई बार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर का अवार्ड भी जीत चुकी है. न्याय दिलाना सस्थान का मूल मंत्र है. आशा है आरा के सभी सदस्यों का कार्य अच्छा होगा ताकि गरीब से लेकर मजदूर को भी हर तरह के मानवाधिकार मिले. 

संस्था की नई शाखा के उद्घाटन को लेकर डॉ एसके सिंह, डॉ विजय कपिल मुनि, अंकित कुमार, इम्तियाज अंसारी, मनीष कुमार, अंजलि, डॉक्टर कुसुम ने खुशी जाहिर की है.







Post a Comment

0 Comments