न सिर्फ बक्सर जिले में बल्कि रोहतास में भी लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है. पिछले दो महीने से अभियान लगातार जारी है जिसमें लोगों के घरों, कार्यस्थलों व खेतों तक पहुंच लोगों को जागरूक किया जा रहा है. अभियान आगामी 1 जून तक चलाया जाता रहेगा.
-साबित खिदमत फाउंडेशन व मानवाधिकार व सामाजिक न्याय संस्था चला रही अभियान
-घरों से लेकर खेतों तक मतदाताओं के पास पहुंच रहे संस्था के लोग
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : साबित खिदमत फाउंडेशन एवं मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्था के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान "हर घर दस्तक" के तहत घरों का दरवाजा खटखटाकर लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है. न सिर्फ बक्सर जिले में बल्कि रोहतास में भी लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है. पिछले दो महीने से अभियान लगातार जारी है जिसमें लोगों के घरों, कार्यस्थलों व खेतों तक पहुंच लोगों को जागरूक किया जा रहा है. अभियान आगामी 1 जून तक चलाया जाता रहेगा.
जानकारी देते हुए मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्था के बिहार प्रदेश सचिव डॉ दिलशाद आलम ने बताया कि बक्सर में हुकहा, इजरी, लालगंज, उनवास, धनसोई के साथ ही रोहतास के महरौरा समहुता गोला, दिनारा, कोचस आदि स्थानों में लोगों के दरवाजे पर दस्तक देकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया गया. उन्होंने कहा कि इस बार मतदान का प्रतिशत ज़रूर बढेगा और बिहार में अच्छे मतदाताओं की वजह से अच्छे लोग चुनकर लोकसभा के शोभा बढ़ाएंगे तथा अपने क्षेत्र में विकास करेंगे.
0 Comments