उन्होंने विपक्ष का नाम लिए बिना कहा कि लेकिन वह कौन लोग हैं जो इस राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा का बहिष्कार कर रहे थे और राम को काल्पनिक बता रहे थे. उन्होंने राम मंदिर निर्माण और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में राजद और इंडी गठबंधन को विघ्न डालने वाला बताया.
-बक्सर में चुनावी जनसभा में पीएम मोदी ने की मिथिलेश तिवारी को जिताने की अपील
-जीत के बाद गरीबों को तीन करोड़ घर और मुफ्त बिजली का किया वादा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र बक्सर में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी को जिताने की अपील जनता से की. उन्होंने कहा कि मिथिलेश तिवारी को दिया गया एक-एक वोट सीधे मोदी को प्राप्त होगा. प्रधानमंत्री अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम 3:00 बजे के करीब बक्सर अहिरौली में बनाए गए कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए थे उनके आगमन से तकरीबन दो से ढाई घंटे पूर्व से ही समर्थकों की भीड़ वहां जमा होने लगी थी.
प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन भोजपुरी में हाल-चाल पूछ कर किया तथा बाद में उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वाले एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण को समाप्त करने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में रातों-रात ओबीसी तथा अन्य को मिलने वाले आरक्षण को मुसलमान को दे दिया तो बंगाल में ममता दीदी ने 77 हजार घुसपैठियों को ओबीसी का फर्जी सर्टिफिकेट दे दिया. हिंदुओं के आरक्षण को खत्म करने की साजिश रची है, लेकिन भाजपा के रहते एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण की लूट नहीं होने दी जाएगी.
बक्सर में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह विकसित भारत का यज्ञ चल रहा है. इंडी गठबंधन वाले उसमें विघ्न डाल रहे हैं. उन्होंने इस भीषण गर्मी और तेज धूप उनके भाषण सुनाने आए लोगों का अभिवादन किया और कहा कि आपके इसी जो उसकी जरूरत 1 जून और 4 जून को पड़ेगी. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि आज भारत का दुनिया सम्मान कर रही है जबकि वह कौन लोग हैं जो विदेशों में जाकर भारत को गाली देते हैं.
विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री बनाने का है. केंद्र में जब मजबूत सरकार बनेगी तभी भारत विकसित राष्ट्र बनेगा, लेकिन विपक्ष में प्रधानमंत्री के नाम पर आपस में ही सर फुटौवल हो रहा है. उन्होंने कहा कि इतना बड़ा देश स्थायी और मजबूत सरकार के बिना कैसे चल पाएगा. चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री ने बक्सर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी को अपना प्रतिनिधि बताया और कहा कि इनको आप वोट देंगे वह वोट मुझे मिलेगा.
गरीबों को पक्के घर और मुफ्त बिजली की घोषणा :
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने अब तक 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर दिए हैं, यदि इस बार सरकार बनी तो 3 करोड़ गरीबों को और पक्के घर बनवाए जाएंगे. उन्होंने आयुष्मान कार्ड योजना का भी नाम लिया और कहा कि इससे गरीबों का मुक्त हो इलाज हो रहा है इस बार सरकार बनी तो 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों का मुख्य इलाज होगा तथा बिजली बिल भी जीरो कर दिया जाएगा. उन्होंने अपना चुनावी एजेंडा को आगे बढ़ते हुए कहा कि अगले 5 वर्षों में 3 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, 5 सालों तक मुफ्त राशन देने आतंकवाद और भ्रष्टाचार मिटाया जाएगा.
500 वर्षों की तपस्या के बाद बना राम मंदिर :
मोदी ने कहा कि अयोध्या में 500 वर्षों की साधना और तपस्या के बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ है, इसमें कई पीढ़ियों की साधना लगी है तो कई पीढियों ने बलिदान भी दिया है. बक्सर के लोग भी रामलला के लिए उपहार भेजे हैं. उन्होंने विपक्ष का नाम लिए बिना कहा कि लेकिन वह कौन लोग हैं जो इस राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा का बहिष्कार कर रहे थे और राम को काल्पनिक बता रहे थे. उन्होंने राम मंदिर निर्माण और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में राजद और इंडी गठबंधन को विघ्न डालने वाला बताया.
दूसरे सत्ता में आए तो आपकी कमाई का पैसा जिहादियों में बांटेंगे :
पीएम मोदी ने कहा कि यदि इंडी गठबंधन वाले सत्ता में आ गए तो सीएए को रद्द कर देंगे, कश्मीर से धारा 370 वापस लेंगे और आपकी कमाई का पैसा वोट जिहाद करने वालों में बाटेंगे.
नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की पटरी पर चल पड़ा बिहार :
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की पटरी पर चल पड़ा है अब यह पीछे आने वाला नहीं है. अंत में उन्होंने सभी को जय श्री राम बोलते हुए 1 जून को अधिक से अधिक संख्या में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
मंच पर गिरिराज सिंह, अवधेश नारायण सिंह, संतोष निराला, श्रवण कुमार, हुलास पांडेय, दिलमणि देवी, जीवन कुमार, प्रदीप राय, प्रदीप दूबे, हरि साहनी, पूनम रविदास, ओम प्रकाश भुवन, जिलाध्यक्ष भोला सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह आदि मौजूद रहे मंच संचालन मीना सिंह ने किया. जबकि केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.
0 Comments