तनिष्क में पुराने गहनों के बदले पाएं आभूषण, 15 जून तक है मौका ..

गोल्ड एक्सचेंज ऑफर मात्र 15 जून 2024 तक ही है." तनिष्क" बक्सर में गोल्ड एक्सचेंज के लिए ग्राहकों की भीड़ भी उमड़ रही है . इस तरह के "गोल्ड एक्सचेंज ऑफर" के लिए ग्राहकों में बिल्कुल अलग ही रोमांच देखने को मिल रहा है.




..




-बक्सर तनिष्क में चल रहा है पुराना सोना एक्सचेंज ऑफर
-शानदार आफर का लाभ लेने उमड़ रही है ग्राहकों की भीड़ 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भारत के सबसे भरोसेमंद आभूषण ब्रांड "तनिष्क"ने स्थिर सोने की दरों के बीच अपने ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी संशोधित 'गोल्ड एक्सचेंज पॉलिसी' पेश की है. यह एक्सचेंज पॉलिसी ग्राहकों को तनिष्क द्वारा पेश किए गए नए और नवीनतम डिज़ाइनों के साथ अपने पुराने सोने को अपग्रेड करने का अवसर प्रदान करती है. गोल्ड एक्सचेंज ऑफर मात्र 15 जून 2024 तक ही है." तनिष्क" बक्सर में गोल्ड एक्सचेंज के लिए ग्राहकों की भीड़ भी उमड़ रही है . इस तरह के "गोल्ड एक्सचेंज ऑफर" के लिए ग्राहकों में बिल्कुल अलग ही रोमांच देखने को मिल रहा है.
           
तनिष्क से अपने पुराने सोने के आभूषणों का आदान-प्रदान करना क्यों फायदेमंद है?

1.तनिष्क ग्राहकों को उनके सोने का एक्सचेंज पर शून्य कटौती प्रदान करता है.

2.तनिष्क भारत के किसी भी ज्वेलर से खरीदा गया आभूषण एक्सचेंज करता है.

3.तनिष्क में गोल्ड एक्सचेंज में सोने की गुणवत्ता पूरी पारदर्शिता के साथ कैरेट मीटर पर ग्राहक के सामने जांची जाती है.






Post a Comment

0 Comments