सुधाकर सिंह ने 30091 मतों से हासिल की विजयश्री, मिथिलेश तिवारी के पुनर्मतदान की अपील खारिज़ ..

बहुजन समाज पार्टी ने पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 114714 मत प्राप्त किए हैं. ददन पहलवान ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए 15836 मत प्राप्त किये हैं. हालांकि उनसे भाजपा को छोड़कर किसी अन्य को चमत्कार की उम्मीद नहीं थी.




..





-भारत निर्वाचन आयोग ने की आधिकारिक घोषणा
-एनडीए आनंद मिश्र को मान रही अपनी हार का मुख्य कारण

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बक्सर संसदीय क्षेत्र के लोकसभा चुनाव परिणाम की घोषणा हो गई है चुनाव आयोग की तरफ से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंडिया के सुधाकर सिंह ने एनडीए के मिथिलेश तिवारी को 30091 वोटो से हरा दिया है. सुधाकर सिंह को 438345 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि मिथिलेश तिवारी को 408254 मत प्राप्त हुए हैं. अपनी हार के मिथिलेश तिवारी ने पुनर्मतदान का आग्रह किया था लेकिन वह स्वीकार नहीं हुआ. 

इसके साथ ही बक्सर में एनडीए का खेल बिगड़ने का आरोप झेल रहे पूर्व आइपीएस आनंद मिश्र ने 47409 मत प्राप्त किए हैं जबकि बहुजन समाज पार्टी ने पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 114714 मत प्राप्त किए हैं. ददन पहलवान ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए 15836 मत प्राप्त किये हैं. हालांकि उनसे भाजपा को छोड़कर किसी अन्य को चमत्कार की उम्मीद नहीं थी.







Post a Comment

0 Comments