एक साथ सात खंभों के इंसुलेटर फट गए हैं, जिसके कारण पिछले 2 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित है. बिजली कर्मी मौके पर पहुंचकर खराबी को दुरुस्त करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अभी तकरीबन 3 घंटे का समय खराबी दुरुस्त होने में लगेगा.
हमारा पता : पाहवा होंडा, सत्यदेवगंज के समीप, बैंक ऑफ इंडिया के सामने, कॉल करें : 9661141141 |
- - शनिवार को हुई बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली
- - कई घंटों से बंद है विद्युत आपूर्ति, बहाल होने में भी लगेगा समय
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : आकाशीय बिजली गिरने से 35 किलो वाट के तारों के साथ लगे कई इंसुलेटर फट गए. घटना चक्रहंसी खेल मैदान के समीप हुई है. यहां एक साथ सात खंभों के इंसुलेटर फट गए हैं, जिसके कारण पिछले 2 घंटे से पांडे पट्टी पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाकों की विद्युत आपूर्ति बाधित है. बिजली कर्मी मौके पर पहुंचकर खराबी को दुरुस्त करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अभी तकरीबन 3 घंटे का समय खराबी दुरुस्त होने में लगेगा.
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के विद्युत कनीय अभियंता ग्रामीण अतुल यादव तथा मैकेनिक नीरज सिंह ने बताया कि बेहद तेजी से कार्य किया जा रहा है, लेकिन कार्य पूरा होने में कुछ वक्त लग सकता है. ऐसे में दोबारा विद्युत आपूर्ति बहाल होने में 3 घंटे तक का समय लग सकता है.
दर्जनों गांवों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित :
उन्होंने बताया कि पांडेय पट्टी पीएसएस से नदांव फीडर में आपूर्ति होती है जिसके अंतर्गत नदांव, लालगंज, सोंधिला जगदीशपुर, कुल्हड़िया, भटवलिया, छोटकी बसौली, बरुना आदि गांवों को विद्युत आपूर्ति दी जाती है. चक्रहंसी फीडर से चक्रहंसी, हरिपुर, दुबौली, छोटका नुआंव, गोसाइपुर, पुलिया समेत कई गांव शामिल हैं.
पांडेय पट्टी फीडर में पांडेयपट्टी, नई बस्ती, मित्रलोक कॉलोनी, पीसी कॉलेज कॉलोनी, इटाढ़ी रोड, चांदनी चौक आदि को विद्युत आपूर्ति की जाती है. इन सभी इलाकों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित है.
0 Comments