पाहवा होंडा लाया महालोन एवं एक्सचेंज मेला, 95 फीसद लोन तथा पुरानी बाइक के बदले नई पाने का मौका ..

1000 रुपये देकर होंडा की शानदार खूबियों से भरी चमचमाती नई बाइक प्राप्त कर सकता है. लोन के लिए कागजी कार्रवाई न के बराबर है. एक्सचेंज ऑफर में पुरानी बाइक के बदले होंडा की शानदार खूबियों से लैस बाइक अपनी बना सकते हैं. 




..





- न्यूनतम ब्याज दर 7.99 %, एक्सचेंज बोनस 2000 रुपये 
- एसेसरीज पर 10% की सीधी छूट

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : विश्वसनीयता का प्रतीक बन चुका पाहवा होंडा अपने ग्राहकों के लिए शानदार समर कार्निवल लेकर आया है, जिसके तहत महलों एवं एक्सचेंज मेला लगाया गया है. इस मेले में 95% फाइनेंस की सुविधा दी जा रही है. कोई भी व्यक्ति अब केवल 1000 रुपये देकर होंडा की शानदार खूबियों से भरी चमचमाती नई बाइक प्राप्त कर सकता है. लोन के लिए कागजी कार्रवाई न के बराबर है. एक्सचेंज ऑफर में पुरानी बाइक के बदले होंडा की शानदार खूबियों से लैस बाइक अपनी बना सकते हैं. 

शोरूम के प्रोपराइटर राजा पाहवा बताते हैं की समर कार्निवल के तहत लगाए गए माहौल एवं एक्सचेंज मेले में जहां 95% लोन दिया जा रहा है वही ब्याज दर केवल 7. 99% है वहां एक्सचेंज बोनस के रूप में ₹2000 दिए जा रहे हैं जबकि कोई भी एसेसरी खरीदने पर 10% की सीधी छूट मिल रही.

उन्होंने बताया कि 1000 डाउन पेमेंट पर होंडा शाइन 100 सीसी,  2000 रुपये देकर शाइन 125 सीसी जबकि 3000 रुपये देकर एसपी 125 सीसी प्राप्त कर सकते हैं. ग्राहक शोरूम में पहुंचकर सभी ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं.






Post a Comment

0 Comments