ब्लैक रिबन लगाकर अधिवक्ताओं ने किया विरोध, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग ..

अधिवक्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ काला रिबन लगा कार्य करते हुए विरोध प्रकट किया. साथ ही राजस्थान एवं मध्यप्रदेश की तरह बिहार में भी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू लागू करने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई गई. 




..



हमारा पता : सत्यदेव गंज के समीप, बैंक ऑफ़ इंडिया के सामने, बक्सर

- छपरा में अधिवक्ता पिता-पुत्र हत्या मामले में विरोध
- बोले अधिवक्ता - अधिकारों के लिए संघर्ष रहेगा जारी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : प्रदेश के छपरा में बीते दिनों अधिवक्ता पिता-पुत्र की निर्मम हत्या के विरोध में बिहार बार काउंसिल के आह्वान पर जिला अधिवक्ता संघ के नेतृत्व में सभी अधिवक्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ काला रिबन लगा कार्य करते हुए विरोध प्रकट किया. साथ ही राजस्थान एवं मध्यप्रदेश की तरह बिहार में भी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू लागू करने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई गई. 

मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव विन्देश्वरी प्रसाद पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय, शशिकांत उपाध्याय, दयासागर पाण्डेय, वसीम अकरम, राघव कुमार पाण्डेय, महेन्द्र कुमार चौबे, ज्ञानेन्द्र कुमार द्विवेदी, कर्मवीर भारती, अजय जायसवाल, बरमेश्वर सिंह, सरफराज, रानी तिवारी, लाल बहादुर सिंह, वेदप्रकाश जायसवाल, राणा प्रताप सिंह, राहुल उपाध्याय आदि सैकड़ों अधिवक्ताओं ने एक साथ खड़े होकर भी विरोध जताया. 

साथ ही यह भी कहा कि जब तक अधिवक्ताओं को न्याय नहीं मिलता अधिवक्ता अलग-अलग तरीके से अपना विरोध जताते रहेंगे.






Post a Comment

0 Comments