शनिवार को भी न्यायिक कार्यों में नहीं शामिल होंगे अधिवक्ता ..

बताया कि जगदीश तिवारी चौसा के निवासी थे. उन्होंने वर्ष 2002 से न्यायालय में कार्य शुरु किया. वह कुशल व्यवहार और मिलनसार स्वभाव के धनी थे. उनका निधन लंबी बीमारी के कारण हो गया.




..




-अधिवक्ता के निधन पर कोर्ट में रहेगा नो वर्क
-जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव ने की जानकारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रदेश के छपरा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता और उनके पुत्र की हत्या मामले में अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए शुक्रवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरोध रहे वहीं अब शनिवार को भी न्यायालय में नो वर्क की घोषणा की गई है. व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता जगदीश तिवारी के निधन पर शनिवार को कोर्ट में नो वर्क रहेगा. 

जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव विन्देश्वरी प्रसाद पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय ने बताया कि जगदीश तिवारी चौसा के निवासी थे. उन्होंने वर्ष 2002 से न्यायालय में कार्य शुरु किया. वह कुशल व्यवहार और मिलनसार स्वभाव के धनी थे. उनका निधन लंबी बीमारी के कारण हो गया. महासचिव ने कहा कि अपने साथी का निधन अधिवक्ता समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है. दुख की इस घड़ी में पूरा अधिवक्ता संघ उनके परिजनों के साथ खड़ा है.






Post a Comment

0 Comments