मछलियों को चारा खिलाने गए युवक की मौत, हत्या या दुर्घटना, जांच में जुटी पुलिस ..

ऐसे में यह मामला गांव में एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि जानलेवा हमला मामले में गवाही चल रही थी. विपक्षियों द्वारा विगत कई दिनों से धमकी दी जा रही थी. ऐसे में हो सकता है कि उन्होंने युवक की हत्या कर दी हो.

 





..



हमारा पता : पाहवा होंडा, सत्यदेवगंज के समीप, बैंक ऑफ इंडिया के सामने, कॉल करें : 9661141141



- राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का मामला
- पहले भी हुआ था युवक पर हमला

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर में धर्मावती व कर्मनाशा तट पर मछलियों को चारा खिलाने गए एक 30 वर्षीय युवक का संदेहास्पद परिस्थितियों में शव बरामद किया गया. घटना रविवार सुबह की है. इस घटना की जानकारी होते ही गांव में सनसनी फैल गई. देखते-देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं सूचना पर घर में कोहराम मच गया. गांव के चौकीदार द्वारा सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले जांच शुरु कर दी. 

मिली जानकारी के अनुसार रामपुर निवासी जगदीश सिंह के पुत्र अजीत कुमार ने मूंग की खेती की थी साथ ही पोखर में मत्स्य पालन भी किया था, जिसको लेकर वह प्रतिदिन सुबह देख-रेख व मछलियों को चारा डालने जाते तथा नौ बजते-बजते घर वापस चले आते थे. रविवार की सुबह अजीत लगभग पांच बजे के आसपास घर से निकल पोखरे पर चला चले गए. वह सुबह दस बजे तक घर वापस नही लौटे तो घर वालों को चिंता होने लगी. सभी उसके मोबाइल पर सम्पर्क करने लगे. जब उधर से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला तो तलाश में  घरवाले पोखर की तरफ चले गए जहां युवक का शव बरामद किया गया. 

चार वर्ष पूर्व भी हुआ था जानलेवा हमला, हत्या की जताई जा रही आशंका : 

जगदीश सिंह के पुत्र अजीत कुमार पर चार वर्ष पूर्व भी जानलेवा हमला हुआ था. उस समय उनके बांह में गोली लगी थी हालांकि उनकी जान बच गई थी. ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि चार वर्ष पूर्व अजीत अपने ही पड़ोस के रहने वाली लड़की से प्रेम विवाह किया था. कुछ ही दिन बाद लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में अजीत पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस मामले में वह जेल भी गया था. बाहर आने पर गुस्साए लोगों ने उस पर हमला किया था. उस समय इसके बांह में गोली लगी थी.

उस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी. मामला न्यायालय में विचाराधीन था जिस पर सुनवाई हो रही थी, तब तक यह घटना हो गई. ऐसे में यह मामला गांव में एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि जानलेवा हमला मामले में गवाही चल रही थी. विपक्षियों द्वारा विगत कई दिनों से धमकी दी जा रही थी. ऐसे में हो सकता है कि उन्होंने युवक की हत्या कर दी हो.

कहते हैं थानाध्यक्ष :
घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची जहां जांच के बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया. मृतक के शरीर पर कोई चोट या खरोंच का निशान नहीं था. हालांकि उसके कान से खून बह रहा था तथा हाथ में काला धब्बा दिखाई दे रहा था. यह भी माना जा रहा है कि खेतों के समीप रखवाली के लिए जो धारा प्रवाहित तार बिछाया जाता है उसके संपर्क में आने से भी उसकी मौत हुई हो. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात मामले का खुलासा हो जाएगा.
संतोष कुमार
थानाध्यक्ष, थानाध्यक्ष, राजपुर






Post a Comment

0 Comments