रेडक्रॉस के द्वारा रक्तदाता दिवस के मौके पर शुक्रवार की सुबह में एक जागरूकता प्रभात फेरी भी निकाली गई जो किला मैदान से मॉडल थाना चौक तक गई.
- 20 रक्तवीरों ने किया रक्त का महादान
- प्रभातफेरी निकाल फैलाई जागरूकता
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी एवं जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा प्रधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें तकरीबन 20 लोगों ने रक्त का महादान किया. शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ सुरेश चंद्र सिंह एवं रेडक्रॉस सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी के द्वारा किया गया.
सिविल सर्जन ने मौके पर मौजूद लोगों को रक्त देने पर होने वाले फायदों के बारे में बताया गया और युवाओं को आगे बढ़ चढ़कर इस मुहिम को आगे बढ़ाने की नसीहत दी गई. रक्तदान करने वाले लोगों को डोनर कार्ड और प्रमाण पत्र भी दिया गया. रक्त दान करने वालों में पृथ्वी कुमार, डॉ राजेश सिंह, मनीष कुमार उपाध्याय, राजेश रोशन, मनु कुमार, राकेश कुमार सिंह,श्याम जी राय, संजय राय, जावेद आबेदी, अमित अंकुर, लवकुश पांडेय, सूरज कुमार राय, नीतू कुमारी, मोनी कुमारी शामिल रहे.
इसके पूर्व रेडक्रॉस के द्वारा रक्तदाता दिवस के मौके पर शुक्रवार की सुबह में एक जागरूकता प्रभात फेरी भी निकाली गई जो किला मैदान से मॉडल थाना चौक तक गई. इस प्रभातफेरी का नेतृत्व रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने किया. रक्तदान कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर के गुप्ता तथा अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत कुमार तथा रक्त अधिकोष के कर्मी उपस्थित रहे.
एक वर्ष में चार बार रक्तदान करने वालों को डीएम देंगे सम्मान :
अपने जिले से एक वर्ष में चार बार रक्त दान करने वाले लोगों में शामिल प्रियेश कुमार, बजरंगी मिश्र, रविशंकर शर्मा, अखिलेन्द्र कुमार चौबे, प्रविप रंजन, प्रभा रंजन, प्रवीण कुमार मिश्र का सम्मान समारोह अगले सप्ताह में आयोजित है, जिसमें जिलाधिकारी के हाथों इन्हें सम्मान मिलेगा.
0 Comments