कहा कि स्वर्गीय जगदीश तिवारी जी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे. हमेशा समाज को आगे बढ़ाने, खिलाड़ियों को सहयोग करने एवं गरीबों को मदद करने में उनका अहम योगदान रहता था.
-चौसा नगर पंचायत भवन में हुआ आयोजन
-युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के बैनर तले शामिल हुए सभी अधिवक्ता
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चौसा नगर पंचायत के अंतर्गत सेवा मंडल में पूर्व जिला पार्षद सह प्रदेश संयोजक युवा अधिवक्ता कल्याण समिति संघर्ष मोर्चा के डॉ मनोज कुमार यादव के अध्यक्षता में अधिवक्ता स्वर्गीय जगदीश तिवारी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा को संबोधित करते हुए डॉ मनोज कुमार यादव ने कहा कि स्वर्गीय जगदीश तिवारी जी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे. हमेशा समाज को आगे बढ़ाने, खिलाड़ियों को सहयोग करने एवं गरीबों को मदद करने में उनका अहम योगदान रहता था.
उन्होंने आगे कहा कि बक्सर सिविल कोर्ट में भी अपने लोगों के लिए ईमानदारी से पैरवी करना और उनका मदद करना इनके नियत एवं विचार में था. हमेशा सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को स्वर्गीय तिवारी जी से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है.
इस शोक सभा में वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, शैलेश कुशवाहा, कैप्टन अशोक यादव,आनंद जी रावत, कृष्णदत्त मिश्रा, महेंद्र पांडेय, रिजवान खां, ठाकुर प्रसाद कानू, कन्हैया प्रसाद मालाकार, मुख्तार खान, करण प्रसाद गुप्ता, सुधीर मालाकार, बबली केसरी, ज्योति प्रकाश चौरसिया, विजय राम, बलबल गुप्ता, अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार, जितेश उपाध्याय, रितेश चौधरी, शिवम चौरसिया, प्रशांत चौबे, नितेश कुमार उपाध्याय, अधिवक्ता रामलखन पाल, अधिवक्ता वसीम अकरम उपस्थित रहे.
0 Comments