पोकलेन मशीन से बाइक की टक्कर में पति की मौत, पत्नी घायल, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के नेता थे मृतक ..

दोनों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान पति की मौत हो गई, वहीं पत्नी जीवन और मौत से जूझ रही है. मृतक उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के दिनारा नगर अध्यक्ष थे. इस दुर्घटना के बाद पुलिस ने पोकलेन मशीन को जब्त कर लिया जबकि ऑपरेटर फरार हो गया है.




..





- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बकसड़ा मोड़ के पास हुआ हादसा
- राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नगर अध्यक्ष थे मृतक


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बकसड़ा मोड़ के समीप एक पोकलेन मशीन (जेसीबी) से टक्कर में बाइक सवार दंपति बुरी तरह घायल हो गए. घटना सोमवार की सुबह तकरीबन 11:00 बजे की है. दोनों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान पति की मौत हो गई, वहीं पत्नी जीवन और मौत से जूझ रही है. मृतक उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के दिनारा नगर अध्यक्ष थे. इस दुर्घटना के बाद पुलिस ने पोकलेन मशीन को जब्त कर लिया जबकि ऑपरेटर फरार हो गया है.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक दिनारा निवासी 32 वर्षीय पप्पू कुमार उर्फ बादल अपनी पत्नी 28 वर्षीय साक्षी को बाइक पर बैठाकर बक्सर से दिनारा की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान बकसड़ा मोड़ के समीप उनकी बाइक एक पोकलेन मशीन से टकरा गई, जिससे कि दंपति बुरी तरह घायल हो गए. इस घटना के बाद पोकलेन मशीन ऑपरेटर मौके से भाग निकला. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई. चिकित्सकों ने बताया की मृतक की पत्नी का इलाज चल रहा है. उसकी हालत फिलहाल चिंताजनक है.

कहते हैं थानाध्यक्ष : 
घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पप्पू कुमार उर्फ बादल की मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी का इलाज फिलहाल चल रहा है. उधर पोकलेन मशीन का ऑपरेटर मशीन छोड़कर फरार हो गया है. फिलहाल मशीन जब्त कर ली गई है.
रविकांत कुमार
थानाध्यक्ष, इटाढ़ी






Post a Comment

0 Comments