इच्छुक रक्तदाता यह महादान कर सकते हैं. डॉ श्रवण ने कहा कि रक्त कृत्रिम रूप से नहीं बनाया जा सकता इसकी पूर्ति लोगों के दिए हुए प्रधान से ही हो सकती है. ऐसे में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति रक्तदान शिविर में भाग ले सकते हैं.
-रेडक्रॉस के रक्त अधिकोष में आयोजित होगा कार्यक्रम
-ज्यादा से ज्यादा लोगों से शामिल होने की अपील
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर 14 जून को बक्सर के सदर अस्पताल में स्थित रक्त अधिकोष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें सुबह 9:00 बजे से पहुंचकर इच्छुक रक्तदाता यह महादान कर सकते हैं. डॉ श्रवण ने कहा कि रक्त कृत्रिम रूप से नहीं बनाया जा सकता इसकी पूर्ति लोगों के दिए हुए प्रधान से ही हो सकती है. ऐसे में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति रक्तदान शिविर में भाग ले सकते हैं.
सिविल सर्जन डॉ सुरेश चंद्र सिंह ने बताया कि रक्तदान से न सिर्फ लोगों की अनमोल जिंदगियों को बचाया जा सकता है बल्कि रक्तदाता स्वयं भी रक्तचाप तथा हृदयघात जैसी बीमारियों से बच सकते हैं. सीएस के मुताबिक एक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह में रक्तदान कर सकता है.
0 Comments