ग्राहकों को उच्च कोटि के गहनों के साथ-साथ शुद्धता की पूरी गारंटी भी दी जाती है. नगर के पीपरपांती रोड में चर्च कटरा में खुले प्रतिष्ठान में ग्राहकों को सोने-चांदी तथा हीरे व अन्य रत्नों के गहनों की विशाल श्रृंखला उपलब्ध कराई जाती है.
-नगर के पीपरपांती रोड में खुली है कल्याण ज्वेलर्स की शाखा
-सोने-चांदी के गहनों के साथ-साथ विभिन्न रत्नों के आभूषण भी मौजूद
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर के पीपरपांती रोड में खुले कल्याण ज्वेलर्स के द्वारा मेकिंग चार्ज पर 50% छूट दिए जाने का ऑफर लांच किया गया है, जिसके तहत किसी भी खरीद पर न सिर्फ 50% छूट मिलेगी बल्कि कल्याण के प्रति ग्राहकों का भरोसा भी बढ़ेगा. इस स्कीम को सुपर गोल्डन सेवर स्कीम नाम दिया गया है.
जानकारी देते हुए कल्याण ज्वेलर्स के प्रबंधक मधु मज्जि ने बताया कि कल्याण ज्वेलर्स के द्वारा ग्राहकों को उच्च कोटि के गहनों के साथ-साथ शुद्धता की पूरी गारंटी भी दी जाती है. नगर के पीपरपांती रोड में चर्च कटरा में खुले प्रतिष्ठान में ग्राहकों को सोने-चांदी तथा हीरे व अन्य रत्नों के गहनों की विशाल श्रृंखला उपलब्ध कराई जाती है. उन्होंने ग्राहकों से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस आफर लाभ उठाएं.
0 Comments