वह अपने पुत्रों और स्वजनों को भी यही यही शिक्षा देती थी. रविवार को पुराना चौक स्थित मानसिंहका कटरा में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में लोकसभा प्रत्याशी सह पूर्व आइपीएस आनन्द मिश्र के साथ अन्य समाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायियों भी मौजूद रहे.
- नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार की मुखिया थी द्रौपदी मानसिंहका
- श्रद्धांजलि सभा में नगर के गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी अजय व अनिल मानसिंहका की दादी द्रौपदी मानसिंहका का निधन पिछले दिनों तकरीबन 100 वर्षों की अवस्था में हो गया. रविवार को उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें याद किया गया.
श्रद्धांजलि सभा में मौजूद नगर के व्यवसायी सह पूर्व वार्ड पार्षद राजेश यादव ने बताया कि स्व. द्रौपदी मानसिंहका असहायों के सहायता को लेकर हमेशा तत्पर रहती थी. वह अपने पुत्रों और स्वजनों को भी यही यही शिक्षा देती थी. रविवार को पुराना चौक स्थित मानसिंहका कटरा में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में लोकसभा प्रत्याशी सह पूर्व आइपीएस आनन्द मिश्र के साथ अन्य समाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायियों भी मौजूद रहे.
मौके पर भगवती प्रसाद मानसिंहका, पंकज मानसिंहका, सुशील मानसिंहका, सुमित मानसिंहका, विकास मानसिंहका, रिपु मानसिंहका, नीरज मानसिंहका, संचय मानसिंहका, संजय मानसिंहका, ओम मानसिंहका, शुभम मानसिंहका, अशोक मानसिंहका, संजय मानसिंहका, दुर्गा, रूपक, विक्की, भरत, पप्पु, अमृत के साथ ही रेडक्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, पूर्व मुखिया हवलदार सिंह, सोनू सिंह के साथ अन्य लोग मौजूद रहे.
0 Comments