न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ तथा अन्य मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन बक्सर रेलवे स्टेशन से निकाला गया जो कि रेलवे क्लब पार्क में जाकर आम सभा में तब्दील हो गया. आम सभा में केन्द्रीय नेताओं ने संबोधित किया कि पुरानी गारंटी पेंशन हमारा अधिकार है, हम लेकर रहेंगे.
हमारा पता : पाहवा होंडा, सत्यदेवगंज के समीप, बैंक ऑफ इंडिया के सामने, कॉल करें : 9661141141 |
- कर्मचारी विरोधी नीतियों को खत्म करने की मांग
- ईसीआरएमसी की बक्सर शाखा का हुआ पुनर्गठन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेन्स कांग्रेस (एनएफआइआर) के संयुक्त महासचिव यू एस सिन्हा की अध्यक्षता में बक्सर में एक विशाल रैली निकालकर न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ तथा अन्य मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन बक्सर रेलवे स्टेशन से निकाला गया जो कि रेलवे क्लब पार्क में जाकर आम सभा में तब्दील हो गया. आम सभा में केन्द्रीय नेताओं ने संबोधित किया कि पुरानी गारंटी पेंशन हमारा अधिकार है, हम लेकर रहेंगे.
इस कार्यक्रम में ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेन्स कांग्रेस के संयुक्त महासचिव यू एस सिन्हा, केन्द्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सहायक महासचिव चंदेश्वर राय, पटना शाखा अध्यक्ष किशोर सिंह, दानापुर शाखा सचिव सुनील कुमार, संतोष पांडेय, रंजीत भारती, अविनाश कुमार, उदय कुमार के साथ अन्य यूनियन पदाधिकारी मौजूद थे.
इस दौरान बक्सर शाखा का पुनर्गठन किया गया, जिसमें अमित कुमार, गुड्डन कुमार, नौशाद खान, माजिद अली खान, हरेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, सोनी कुमारी, गुड़िया कुमारी, रूपा कुमारी, सौरभ कुमार , सुधीर कुमार, संतोष कुमार, अंकित राज, रवि शंकर कुमार को संगठन की जिम्मेदारियां दी गई.
शाखा गठन के उपरांत सभी ने इंकलाब जिंदाबाद के नारे के साथ आवाज बुलंद कर कहा कि मजदूर विरोधी निति के खिलाफ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेन्स कांग्रेस के बैनर तले हमलोग एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे और यूनियन के मान्यता प्राप्त चुनाव में हमारा संगठन पूर्ण बहुमत से विजयी होगा. इस दौरान एल डी सी ओपन टू आल करने, लार्जेस स्कीम बहाल कर रेलकर्मियों के को नौकरी देने, ट्रैक मेंटेनर का शोषण बंद करने, सभी टेकनिशियन को हार्ड एंड रिस्क एलाउंस देने, गार्ड का बाक्स नहीं हटाने और अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन हुआ.
0 Comments