जेल अधीक्षक राजीव कुमार को प्रोन्नति का लाभ मिला है. उन्हें जेल अधीक्षक से सहायक कारा महानिरीक्षक बनाया गया है उनके स्थान पर बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान हाजीपुर की उपनिदेशक श्रीमती ज्ञानिता गौरव का पदस्थापन हुआ है.
हमारा पता : पाहवा होंडा, सत्यदेवगंज के समीप, बैंक ऑफ इंडिया के सामने, कॉल करें : 9661141141 |
- नारी शक्ति के हाथों में होगी तीनों जेलों की कमान
- कारा अधीक्षक राजीव कुमार को मिली प्रोन्नति, बने सहायक कारा महानिरीक्षक
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बक्सर के केंद्रीय कारा अधीक्षक उपाधीक्षक एवं महिला मंडल कर तथा मुक्त कारागार अधीक्षक का तबादला हो गया है जेल अधीक्षक राजीव कुमार को प्रोन्नति का लाभ मिला है. उन्हें जेल अधीक्षक से सहायक कारा महानिरीक्षक बनाया गया है उनके स्थान पर बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान हाजीपुर की उपनिदेशक श्रीमती ज्ञानिता गौरव का पदस्थापन हुआ है. जिन्होंने कारा अधीक्षक राजीव कुमार से पदभार ग्रहण किया.
इसके साथ ही मुक्त कारागार एवं महिला मंडल कारा अधीक्षक श्रीमती शालिनी को महिला मंडल का भागलपुर में पदस्थापित किया गया है उनके स्थान पर पटना सिटी उप कारा अधीक्षक श्रीमती बबीता को महिला मंडल कारा एवं मुक्त कारागार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. केंद्रीय कारा के उपाधीक्षक त्रिभुवन सिंह को दलसिंहसराय उपकारा का उपाधीक्षक बनाया गया है. हालांकि उनके स्थान पर अभी तक किसी के पदस्थापन की सूचना नहीं है.
0 Comments