पकड़ा गया शराब कारोबारी, हथियार और शराब की खेप भी बरामद ..

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब का कारोबार किया जा रहा है. साथ ही कारोबारी लोगों को हथियार का भय भी दिखाता रहता है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कार्रवाई की पुष्टि की.


 



हमारा पता : पाहवा होंडा, सत्यदेवगंज के समीप, बैंक ऑफ इंडिया के सामने, कॉल करें : 9661141141


- थाना क्षेत्र के सम्राट अशोक नगर से हुई गिरफ्तारी
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव का निवासी है अभियुक्त

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मुफस्सिल थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के इटाढ़ी रोड के समीप स्थित सम्राट अशोक नगर से एक शराब कारोबारी को देसी कट्टा और शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई के बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया गया.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सोमवार की दिन रात इटाढ़ी रोड स्थित सम्राट नगर के एक घर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान इस्माइलपुर गांव निवासी रामाशंकर मौर्य का 35 वर्षीय पुत्र शिव मौर्य शराब की सात बोतलों के साथ पकड़ा गया. उसके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया. 

दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब का कारोबार किया जा रहा है. साथ ही कारोबारी लोगों को हथियार का भय भी दिखाता रहता है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कार्रवाई की पुष्टि की.



Post a Comment

0 Comments