वीडियो : श्रावण में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का पूरा इंतज़ाम : एसडीएम

कहा कि आमतौर पर लोगों की यह धारणा है कि ब्रह्मपुर शिव मंदिर में सबसे ज्यादा भीड़ होती है, जबकि वास्तविकता यह है कि रामरेखा घाट पर तमाम श्रद्धालु उत्तरायणी गंगा का पवित्र जल लेने के लिए पहुंचते हैं और यहां से गंगाजल लेकर विभिन्न शिव मंदिरों की ओर रवाना होते हैं. 


 



हमारा पता : पाहवा होंडा, सत्यदेवगंज के समीप, बैंक ऑफ इंडिया के सामने, कॉल करें : 9661141141


- रामरेखा घाट से लेकर श्रद्धालुओं के आवागमन के मार्ग पर होगी सुरक्षा
- रामरेखा घाट से लेकर मार्गों पर भी की जाएगी तमाम व्यवस्थाएं

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्र ने कहा है कि श्रावण माह की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है. ऐसे में जिला प्रशासन के साथ-साथ अनुमंडल प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से श्रद्धालुओं की सहायता और सुरक्षा के लिए तत्पर है. 

उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोगों की यह धारणा है कि ब्रह्मपुर शिव मंदिर में सबसे ज्यादा भीड़ होती है, जबकि वास्तविकता यह है कि रामरेखा घाट पर तमाम श्रद्धालु उत्तरायणी गंगा का पवित्र जल लेने के लिए पहुंचते हैं और यहां से गंगाजल लेकर विभिन्न शिव मंदिरों की ओर रवाना होते हैं. 

ऐसे में यहां अत्यधिक भीड़ होती है और इस भीड़ के मद्देनज़र सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही गंगा घाट के साथ-साथ श्रद्धालुओं के जाने वाले मार्ग पर भी तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

वीडियो : 










Post a Comment

0 Comments