सदस्यता अभियान को लेकर विद्यार्थी परिषद की कार्यशाला का हुआ आयोजन ..

कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रहित के साथ साथ राष्ट्रहित में कार्य करने वाली एक मात्र छात्र संगठन है विद्यार्थी परिषद इसीलिए देश भर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. 




..



हमारा पता : पाहवा होंडा, सत्यदेवगंज के समीप, बैंक ऑफ इंडिया के सामने, कॉल करें : 9661141141

  • -इस बार 10 हज़ार सदस्य बनाने का रखा गया है लक्ष्य
  • वक्ताओं ने कहा - विश्व का अग्रणी छात्र संगठन है विद्यार्थी परिषद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बक्सर इकाई द्वारा जिला सदस्यता कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ अंशिका सिंह और अतिथियों ने परिषद गीत गाकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दक्षिण बिहार के प्रांत संगठन मंत्री रौशन जी ने  कहा कि विद्यार्थी परिषद के द्वारा पूरे प्रांत में 22 जुलाई से 20 अगस्त तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा.

स्वाधीनता के पश्चात अपने भारत देश के हजारों सालो का गौरवशाली, वैभव संपन्न परम्पराओ को ध्यान में रखते हुए  उसे पुनः आधुनिक विकसित एवं परिस्थितिक दोषों से मुक्त करने  हेतु ही विद्यार्थी परिषद की स्थापना की गई. वहीं जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय नें कहा कि इस बार पूरे बक्सर में इस बार 10 हज़ार छात्र और शिक्षकों को सदस्य बनाना है. विद्यार्थी परिषद विश्व का अग्रणी छात्र संगठन है जो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर छात्रों को संगठित करके उनके साथ एक भारत, सशक्त भारत, श्रेष्ठ भारत के सपनो को साकार करने में लगा है.

जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रहित के साथ साथ राष्ट्रहित में कार्य करने वाली एक मात्र छात्र संगठन है विद्यार्थी परिषद इसीलिए देश भर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. नगर मंत्री अभिनंदन मिश्र ने कहा कि  इस बार तीन चरणो में सदस्यता अभियान चलेगा. पहले चरण में स्कूली सदस्यता दूसरे चरण में महाविद्यालय में सदस्यता अभियान और तीसरे चरण में शिक्षकों का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा.

कार्यशाला के अंत मे धन्यवाद ज्ञापन विराज सिंह ने किया जबकि कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष कुमार सिंह, कला मंच संयोजक राहुल कुमार, ब्रह्मपुर नगर के नगर मंत्री सदानंद पाण्डेय, आदित्य सिंह,अभिषेक गुप्ता, विशाल कुमार, बंटी पटेल, हिमांशु कश्यप, आदित्य गुप्ता, अमरेंद्र मिश्र, राज मिश्र, विक्की पाण्डेय, राहुल पाण्डेय, अखिलेश ठाकुर, अंशिका सिंह, सृष्टि कुमारी, वैष्णवी कुमारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए.







Post a Comment

0 Comments