सिपाही के मोबाइल पर कई बार फोन किए, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मोबाइल लोकेशन की जांच में महिला सिपाही की लोकेशन गांधी हॉल्ट के मिली. जिसके बाद दानापुर जीआरपी से संपर्क किया गया तो गांधी हॉल्ट के पास महिला के मृत होने की सूचना मिली.
हमारा पता : पाहवा होंडा, सत्यदेवगंज के समीप, बैंक ऑफ इंडिया के सामने, कॉल करें : 9661141141 |
- ज्वाइन करने आने के दौरान ट्रेन से गिरकर मौत
- दानापुर-बक्सर रेल खंड के गांधी हाल्ट के समेत हुआ हादसा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्थानीय राजकीय रेल पुलिस थाने में तैनात महिला सिपाही की ट्रेन से गिर कर मौत हो गई. घटना दानापुर रेल थाना के नेउरा-गांधी हाल्ट के पास रविवार की शाम हुई. मृतिका की लाश नेउरा-गांधी हाल्ट के बीच पोल संख्या 561/07 व 561/09 के समीप मिला. बाद में शो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया गया.
सिपाही की पहचान पटना जिले के खिरीमोड़ हेल्हा निवासी रामबाबू साव की बेटी सपना कुमारी के रूप में हुई. वह फुलवारी शरीफ के बोचाचक में रहती थी. सपना कुमारी का वर्ष 2019 में बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयन हुआ.
मृत सिपाही सपना के भाई प्रीतम कुमार ने बताया कि उसकी बहन की शादी 14 जुलाई 2024 को झारखण्ड के धनबाद निवासी सीआरपीएफ जवान राहुल कुमार से हिन्दू रिति-रिवाज से की गई थी.शादी के बाद पहली बार सपना रविवार को ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए घर से बक्सर के लिए निकली थी. वह दानापुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर वह बक्सर जा रही थी. इसी बीच परिवार वालों के मोबाइल पर सपना के बक्सर नहीं पहुंचने का फोन आया. जिसके बाद खोजबीन शुरू हुई तो परिजनों ने सिपाही के मोबाइल पर कई बार फोन किए, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मोबाइल लोकेशन की जांच में महिला सिपाही की लोकेशन गांधी हॉल्ट के मिली. जिसके बाद दानापुर जीआरपी से संपर्क किया गया तो गांधी हॉल्ट के पास महिला के मृत होने की सूचना मिली.
इस सम्बंध में जीआरपी थानाध्यक्ष अरुण पासवान ने बताया कि सपना कुमारी बक्सर में पदस्थापित थी. वह अवकाश पर थी. रविवार को वह ड्यूटी ज्वाइन करने किसी ट्रेन से बक्सर आ रही थी. ट्रेन से गिरने से उसकी मौत होने की बात सामने आई.
0 Comments