वीडियो : स्थिर रहने के बाद गंगा के जलस्तर में शुरु हुआ बदलाव, राहत भरा है पूर्वानुमान ..

सुबह 8:00 बजे जहां गंगा का जलस्तर 59.48 मीटर पर था वही 10:00 बजे 59.45 मीटर पर पहुंच गया है हालांकि जलस्तर अब भी चेतावनी बिंदु 59.32 से ऊपर है लेकिन ऐसी उम्मीद है कि जलस्तर अब तेजी से घटेगा. हालांकि चेतावनी बिंदु से जलस्तर के नीचे आने तक सतर्कता की आवश्यकता है.


 



हमारा पता : पाहवा होंडा, सत्यदेवगंज के समीप, बैंक ऑफ इंडिया के सामने, कॉल करें : 9661141141



- लगातार घटने की तरफ अग्रसर है गंगा का जलस्तर
- बाढ़ की आशंका से भयभीत लोगों को मिली तत्काल राहत

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : गंगा के बढ़ते जलस्तर भयभीत लोगों के लिए राहत की खबर है जलस्तर का धीरे धीरे घटने लगा है 59.49 मीटर तक पहुंचा गंगा का जलस्तर अब 59.46 मीटर पर है फिलहाल जलस्तर प्रति घंटे 2 सेंटीमीटर की रफ्तार से घटने लगा है. ऐसे में केंद्रीय जल आयोग के द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जलस्तर दिन में 12:00 बजे तक 59.40 मीटर के स्तर तक पहुंच जाएगा. 

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही थी लेकिन शुक्रवार को पूरे दिन गंगा का जलस्तर स्थिर रहा था. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही थी कि जलस्तर में घटाव संभव हो सकता है. उम्मीद के अनुरूप अब जलस्तर नीचे की ओर खिसकने लगा है. केंद्रीय जल आयोग के कनीय अभियंता प्रशांत चौरसिया के मुताबिक शनिवार की सुबह 8:00 बजे जहां गंगा का जलस्तर 59.48 मीटर पर था वही 10:00 बजे 59.45 मीटर पर पहुंच गया है. वैसे तो जलस्तर अब भी चेतावनी बिंदु 59.32 से ऊपर है लेकिन ऐसी उम्मीद है कि जलस्तर अब तेजी से घटेगा. हालांकि चेतावनी बिंदु से जलस्तर के नीचे आने तक सतर्कता की आवश्यकता है.

बता दें कि बक्सर में गंगा का चेतावनी बिंदु 59.32 है और खतरे का निशान 60.32 मीटर है. उच्चतम स्तर की बात करें तो बक्सर में गंगा का उच्चतम स्तर 62.9 है जो कि 1 अगस्त 1948 को मापा गया था. लेकिन यह रिकॉर्ड अब तक नहीं टूटा है.

विडिओ : 





Post a Comment

0 Comments