निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि स्थानीय दुकानदारों के द्वारा जगह-जगह कूड़े का संग्रहण किया गया था. उन दुकानों के बाहर कूड़ा न फेकने की नागरिकों के साथ दुकानदारों से भी कार्यपालक पदाधिकारी ने अनुरोध किया. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि गंदगी फैलाने वाले बाज नहीं आए तो आर्थिक दंड अधिरोपित किया जाएगा.
हमारा पता : पाहवा होंडा, सत्यदेवगंज के समीप, बैंक ऑफ इंडिया के सामने, कॉल करें : 9661141141 |
- चौसा नप कार्यपालक पदाधिकारी ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान
- साफ-सफाई का निरीक्षण करने के साथ ही किया गया पौधरोपण
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : "नगर पंचायत को स्वच्छ व सुंदर बनाने में हर आम नागरिक सहयोग करे तो चौसा सम्पूर्ण तौर पर स्वच्छ व सुंदर होगा" यह कहना है नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार का. मंगलवार की सुबह साफ-सफाई के निरीक्षण के दौरान आम नागरिकों से उन्होंने स्वच्छता की अपील की.
इस दौरान व वार्ड चार, छह, सात, आठ व नौ में चल रहे डोर टू डोर कचरा उठाव व सम्पूर्ण साफ-सफाई को लेकर निरीक्षण किया. उन्होंने सफाई कर्मियों को भी स्वच्छता के प्रति निर्देशित किया. निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि स्थानीय दुकानदारों के द्वारा जगह-जगह कूड़े का संग्रहण किया गया था. उन दुकानों के बाहर कूड़ा न फेकने की नागरिकों के साथ दुकानदारों से भी कार्यपालक पदाधिकारी ने अनुरोध किया. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि गंदगी फैलाने वाले बाज नहीं आए तो आर्थिक दंड अधिरोपित किया जाएगा. उन्होंने खुद झाड़ू उठा प्रतीकात्मक तौर पर सफाई भी की.
बाद में कार्यपालक पदाधिकारी बारा मोड़ स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय में जाकर दर्जनों पौधों का रोपण किया गया. इस दौरान उन्होंने स्वच्छता व वृक्षों की जरूरतों पर जानकारी दी. साथ ही बताया गया कि नगर पंचायत हमेशा स्वच्छता के प्रति जागरूक है. इसको स्वच्छ बनाने में विभाग प्रयत्नशील है. लेकिन आम नागरिक को इसके प्रति जागरूक होना पड़ेगा.
इस मौके पर स्वच्छता पदाधिकारी मो.अरशद हैदर नकवी, वार्ड पार्षद दिनेश सिंह, आनंद रावत, अशोक सिंह, रिजवान खान एवम पूर्व जिला पार्षद डा. मनोज यादव व संबंधित सफाई सुपरवाइजर उपस्थित हुए.
0 Comments