राष्ट्रीय अस्मिता को बरकरार रखने के प्रण के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी के नेतृत्व में बक्सर के किला मैदान से तिरंगा बाइक यात्रा निकाली गई.
- बक्सर से निकल कर डुमरांव तक निकाली गई यात्रा
- बाइक पर सवार होकर बक्सर से डुमरांव तक गए युवा मोर्चा के कार्यकर्ता
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के सम्मान तथा देश के वीर सपूतों को याद करते हुए राष्ट्रीय अस्मिता को बरकरार रखने के प्रण के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी के नेतृत्व में बक्सर के किला मैदान से तिरंगा बाइक यात्रा निकाली गई. यह रैली नगर भ्रमण करने के बाद डुमरांव के लिए प्रस्थान कर गई. भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बाद में वीर कुंवर सिंह चौक पर पहुंचकर अमर शहीद वीर बांकुड़ा बाबु कुंवर सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण कर वीर शहीदों को नमन किया गया.
तिरंगा यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता की जय, अमर शहीद जिंदाबाद के नारे लगाए गए. यात्रा का समापन डुमरांव के शहीद पार्क में हुआ. तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला प्रभारी अमित मिश्रा, दुर्गेश सिंह, रानी चौबे, मनोज पांडेय, संत कुमार सिंह, पूनम रविदास, जयप्रकाश राय, सोनू राय, अमित पांडेय, पप्पू राय, मल्लिकार्जुन राय, चंदन ओझा ,बलराम केसरी, अंकित मिश्रा, अक्षय ओझा, विकास राय, दुर्गेश उपाध्याय, राजेश कुशवाहा, विमलेश सिंह, अभिनंदन सिंह, सुनील कुमार, संध्या पांडेय, अनिता सिंह तथा उमाशंकर राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
0 Comments