बक्सर नगर परिषद कार्यालय के पीछे स्थित लोहंडी भवन में आयोजित किया गया. शिविर का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्र तथा प्रियेश के पिता प्रिय रंजन प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर किया गया. a
- ब्यूटीफुल लाइफ ओन्ली ऑन डोनेशन संस्था के बैनर तले आयोजित हुआ शिविर
- कई रक्त वीरों ने किया रक्त का महादान, महिलाएं भी आई आगे
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : ब्यूटीफुल लाइफ ओन्ली ऑन डोनेशन संस्था के बैनर तले स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर युवाओं के द्वारा रक्तदान कर वीर शहीद तथा स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया.
रक्तदान का यह कार्यक्रम संस्था के संयोजक प्रियेश की देखरेख में इंद्रलोकवाणी रेडियो केंद्र के सहयोग से बक्सर नगर परिषद कार्यालय के पीछे स्थित लोहंडी भवन में आयोजित किया गया. शिविर का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्र तथा प्रियेश के पिता प्रिय रंजन प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर किया गया.
रक्तदान शिविर में काफी उत्साह में भरकर लोगों ने रक्त का महादान किया जिसमें हर उम्र के लोगों में उत्सुकता देखी गई. रक्तदाताओं में सानिया अग्रवाल, मुकेश कुमार, शुभम कुमार, धर्मेंद्र राय, आकाश चंद्र शर्मा, सोनू कुमार गुप्ता, लक्ष्मी कुमार, छोटू गुप्ता, विनोद वर्मा, भरत चौधरी, प्रभा रंजन, प्रवीर रंजन शामिल रहे.
रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए रेड क्रॉस के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, उपाध्यक्ष सौरभ तिवारी, राज्य प्रभारी दिनेश जायसवाल, सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी के साथ-साथ दीपक कुमार, संजय चौधरी, मनोज जायसवाल, सुरेश संगम, हरिशंकर गुप्ता, विनोद माली, रवि शंकर शर्मा, संतोष कुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.
0 Comments