इससे पहले भी वर्ष 2019 में अविनाश पहलवान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया है. उनकी इस नई उपलब्धि को लेकर सम्पूर्ण बिहार प्रदेश में उनके शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है.
- 16 से 18 अगस्त तक हरियाणा के रोहतक में आयोजित प्रतियोगिता में महिला टीम होगी शामिल
- तीनों सेनन के कंडीशनर कोच के रूप में कार्यरत हैं अंतरराष्ट्रीय पहलवान अविनाश
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के क्षेत्र नगर पंचायत चौसा के निवासी अंतरराष्ट्रीय पहलवान अविनाश कुमार का चयन हरियाणा के रोहतक में 16 से 18 अगस्त को होने होने वाले यू - 23 सीनियर फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन एवं वूमेन कुश्ती प्रतियोगिता के लिए बिहार कुश्ती टीम के कोच के रूप में चयन हुआ है. अविनाश पहलवान सर्विसेज टीम(ऑर्मी, नेवी,एयरफोर्स) तीनो सेनाओं के कंडीशनर कोच के रूप में कार्य कर रहे है.
इससे पहले भी वर्ष 2019 में अविनाश पहलवान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया है. उनकी इस नई उपलब्धि को लेकर सम्पूर्ण बिहार प्रदेश में उनके शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है.
बिहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह, अध्यक्ष विशाल सिंह, बक्सर कुश्ती संघ अध्यक्ष अशोक यादव एवं अविनाश के छोटे भाई नगरपंचायत चौसा उपचेयरमैन प्रतिनिधि अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी व कुश्ती संघ के सचिव विकास राज, भारतीय कुश्ती पद्धति बिहार प्रदेश कार्यकारिणी के अध्यक्ष अरुण पहलवान, रिजवान खा, पप्पू शेख़, मुस्तफा अंसारी, टुनटुन पांडेय, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि काजू मिश्रा, वार्ड पार्षद चन्दन चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शैलेश कुशवाहा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गोलू दुबे, वार्ड पार्षद छोटेलाल चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रामबाबू कुमार, कृष्णा गुप्ता व अन्य नगर वासियों ने उन्हें बधाई दी है.
0 Comments