पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को किया नमन..

कहा कि भारत के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का महत्वपूर्ण योगदान है. फोर लेन सड़कें, गांवों को पक्की सड़क से जोड़ना, देश की सभी नदियों को एक दूसरे से जोड़ना ये सभी योजनाएं उनकी दूरगामी सोच का परिणाम है.









- महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा
- दिवंगत नेता के पद चिह्नों पर चलने का लिया गया संकल्प

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के मौके पर बक्सर में भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता श्रद्धा सुमन अर्पित किए. पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया. 

मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष कंचन देवी ने कहा कि भारत के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का महत्वपूर्ण योगदान है. फोर लेन सड़कें, गांवों को पक्की सड़क से जोड़ना, देश की सभी नदियों को एक दूसरे से जोड़ना ये सभी योजनाएं उनकी दूरगामी सोच का परिणाम है. उनका व्यक्तित्व व व्यवहार ऐसा था कि विपक्षी भी उन्हें सम्मान देते थे. आज उनके अधूरे सपनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरा कर रहे हैं.








Post a Comment

0 Comments