यात्री का सामान चोरी करने वाला अंतरजिला अपराधी रंगे हाथ गिरफ्तार ..

उसके पास से यात्री का चोरी किया गया सामान भी बरामद किया गया है. रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा उसे जीआरपी के हवाले किया गया. इसके बाद उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायालय के आदेश अनुसार जेल भेज दिया गया.


 



हमारा पता : पाहवा होंडा, सत्यदेवगंज के समीप, बैंक ऑफ इंडिया के सामने, कॉल करें : 9661141141



- रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा की गई गिरफ्तारी
- महिला यात्री ने की थी सामान चोरी होने की शिकायत

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : ट्रेन से महिला यात्री का सामान चोरी करने वाले अपराधी को रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से यात्री का चोरी किया गया सामान भी बरामद किया गया है. रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा उसे जीआरपी के हवाले किया गया. इसके बाद उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायालय के आदेश अनुसार जेल भेज दिया गया.

जानकारी देते हुए रेलवे सुरक्षा बल के बक्सर प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर यात्री सामानों की चोरी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए आरपीएफ पोस्ट अधिकारी एवं जवानों की गठित विशेष टीम के द्वारा 22197 कोलकाता-झांसी एक्सप्रेस के स्लीपर S-1 के महिला यात्री का पर्स चोरी होने की सूचना पर खोजबीन करते हुए प्लेटफार्म नंबर दो-तीन से रंगे हाथ महिला का पर्स के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया. जिसमें महिला का दो स्मार्ट मोबाइल फोन, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, चांदी के अंगूठी, आर्टिफिशियल कान का झुमका एवं अन्य कॉस्मेटिक सामान मिला. यात्री द्वारा भी वही समान होना बताया गया.  तत्पश्चात लिखित आवेदन के साथ जीआरपी थाना बक्सर में पकड़े गए व्यक्ति को सुपुर्द कर दिया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

पकड़े गए व्यक्ति की पहचान आरा जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव निवासी मनोहर शाह के पुत्र राहुल शाह के रूप में हुई है. आरपीएफ के इस सक्रियता एवं तत्परता के लिए यात्री द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई. निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, सहायक उप निरीक्षक उमेश राय आरक्षी करण सिंह, सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार सिंह सम्मिलित थे.




Post a Comment

0 Comments