ट्रेन से भारी संख्या में कछुए बरामद, तस्करी की कोशिश नाकाम ..

इन्हें ले जाने वाले तस्करों को पुलिस पकड़ नहीं पाई है. पुलिस ने बरामद कछुओं की अनुमानित कीमत लाखों रुपये आंकी है. फिलहाल कछुओं को वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है.

 



हमारा पता : पाहवा होंडा, सत्यदेवगंज के समीप, बैंक ऑफ इंडिया के सामने, कॉल करें : 9661141141



- रेलवे सुरक्षा बल को मिली सफलता
- 49 छोटे-बड़े कछुओं को किया गया बरामद

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा फरक्का एक्सप्रेस से कछुओं को बरामद किया गया है, हालांकि इन्हें ले जाने वाले तस्करों को पुलिस पकड़ नहीं पाई है. पुलिस ने बरामद कछुओं की अनुमानित कीमत लाखों रुपये आंकी है. फिलहाल कछुओं को वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है.

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार के निर्देश पर उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, सहायक उप निरीक्षक उमेश राय, सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार सिंह, आरक्षी करण सिंह एवं अन्य सदस्यों की विशेष टीम के द्वारा विभिन्न ट्रेनों की जांच की जा रही थी. इसी क्रम में गाड़ी संख्या 13414 फरक्का एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से संदिग्ध हालत में दो पिट्ठू बैग बरामद किए गए, जिनमें दुर्लभ प्रजाति के कछुए रखे हुए थे. अल्प समय का ठहराव होने के कारण ट्रेन खुल गई और तस्कर पकड़ में नहीं आ सके. लेकिन पुलिस उनकी तलाश कर रही है.




Post a Comment

0 Comments