बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत रानी घाट, मल्लाह टोली घाट एवं चौसा बाजार घाट सबसे महत्वपूर्ण घाट है. इसके अतिरिक्त अन्य घाट भी हैं जहां हजारों लोग प्रतिदिन पूजा पाठ स्नान-ध्यान करने आते जाते हैं.
हमारा पता : पाहवा होंडा, सत्यदेवगंज के समीप, बैंक ऑफ इंडिया के सामने, कॉल करें : 9661141141 |
- पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सौंपा ज्ञापन
- कहा - तीन प्रमुख गंगा घाटों के साथ-साथ अन्य घाटों का होना चाहिए कायाकल्प
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं चौसा नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ मनोज यादव ने भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी से मिलकर प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे के तहत बक्सर जिला के अंतर्गत नवगठित चौसा नगर पंचायत में स्थित गंगा घाटों का निर्माण एव सौंदर्यीकरण के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया.
डॉ मनोज यादव ने कहा कि चौसा ऐतिहासिक स्थल होने की बावजूद आज तक गंगा घाटों का निर्माण नहीं हो सका है. इन घाटों पर छठ पूजा के समय काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
उन्होंने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत रानी घाट, मल्लाह टोली घाट एवं चौसा बाजार घाट सबसे महत्वपूर्ण घाट है. इसके अतिरिक्त अन्य घाट भी हैं जहां हजारों लोग प्रतिदिन पूजा पाठ स्नान-ध्यान करने आते जाते हैं.
जिला पदाधिकारी द्वारा भी मुख्य महाप्रबंधक, बुडको को पटना से उक्त कार्य का डीपीआर बनाने हेतु कंसलटेंट प्रतिनियुक्ति करने हेतु अनुरोध किया गया है. साथ ही तीनों घाट का भी डीपीआर बनाने की अनुशंसा भी करके विभाग को भेजा गया है.
मौके पर भरत पांडेय, रामाशीष सिंह कुशवाहा, शिवानंद सिंह, अशोक यादव मटर यादव आदि मौजूद रहे.
0 Comments