एसटीपीएल ने किया मेधा का सम्मान, चयनित विद्यार्थियों के बीच बांटी छात्रवृत्ति ..

सभी मेधावी छात्रों एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी एवं निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत परियोजना क्षेत्र एवं उसके आस पास के क्षेत्रों के सामाजिक उत्थान हेतु अपनी प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया.










- रजत जयंती मेधावी छात्र लिए छात्रवृत्ति योजना का मिला लाभ
- एसटीपीएल कार्यालय कक्ष में कार्यक्रम का हुआ था आयोजन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  एसजेवीएन थर्मल (प्रा०) लिमिटेड, चौसा, बक्सर के तत्वावधान में अपने कार्यालय परिसर में मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एसजेवीएन फाउंडेशन की रजत जयंती योजना के तहत परियोजना प्रभावित परिवारों एवं स्थानीय क्षेत्र के 15 छात्र इस योजना से लाभान्वित हुए.

मौके पर एसजेवीएन थर्मल (प्रा०) लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास शर्मा ने कहा कि रजत जयंती का उद्देश्य छात्रों के बीच शैक्षणिक उत्कृष्टता को पहचानना और आगे की पढ़ाई का समर्थन करना है. इस योजना के अंतर्गत चयनित छात्रों की स्नातक की पढ़ाई के लिए  24 हज़ार रुपये प्रति वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. 

उन्होंने सभी मेधावी छात्रों एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी एवं निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत परियोजना क्षेत्र एवं उसके आस पास के क्षेत्रों के सामाजिक उत्थान हेतु अपनी प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया. अंत मे सभी छात्रों एवं उनके अभिभावकों द्वारा एसजेवीएन फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही योजना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.










Post a Comment

0 Comments