वीडियो : इटाढ़ी बाजार में 2.81 करोड़ की लागत से नाला निर्माण कार्य शुरु, अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन ..

2 करोड़ 81 लाख 46 हजार 500 रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया और कुछ ही दिनों में इसका टेंडर फाइनल हो गया. इस राशि से इटाढ़ी शिव मंदिर से लेकर बाजार के दोनों किनारों पर एक-एक किलोमीटर तक, एक मीटर चौड़े और इतने ही गहरे नाले का निर्माण होगा. 

यहां क्लिक कर बने भाजपा सदस्य :https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/OW54NX








- बक्सर दिनारा मुख्य मार्ग पर इटाढ़ी बाज़ार में था जलजमाव 
- निर्माण शुरु होने लोगों ने राहत की सांस

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला मुख्यालय को दिनारा से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क पर इटाढ़ी बाजार में वर्षों से चली आ रही जल-जमाव की समस्या को हल करने के लिए लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ हो चुका है. सोमवार को इटाढ़ी नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय पाठक ने इस महत्वपूर्ण परियोजना का भूमि पूजन किया. इस मौके पर कई वार्ड पार्षदों और विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही.

श्री पाठक ने इस अवसर पर बताया कि इटाढ़ी बाजार में लंबे समय से नाला न होने के कारण सड़कों पर गंदा पानी जमा हो जाता था, जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें होती थीं. यह समस्या खासकर बारिश के मौसम में और गंभीर हो जाती थी. जल-जमाव से न केवल सड़कें क्षतिग्रस्त होती थीं, बल्कि राहगीरों के लिए भी दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता था. इस वजह से बाजार के व्यापारियों और आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

उप मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मिली स्वीकृति : 

इटाढ़ी बाजार की इस समस्या को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष संजय पाठक ने पिछले जून माह में पटना जाकर उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री विजय सिन्हा से मुलाकात की थी. उन्होंने उप मुख्यमंत्री को इस समस्या के संबंध में ज्ञापन सौंपा और जनहित में तत्काल नाला निर्माण की मांग की. नप अध्यक्ष की इस पहल को उप मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया और तुरंत पथ निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर को नाला निर्माण के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए.

2.81 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत : 

नाला निर्माण के लिए 2 करोड़ 81 लाख 46 हजार 500 रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया और कुछ ही दिनों में इसका टेंडर फाइनल हो गया. इस राशि से इटाढ़ी शिव मंदिर से लेकर बाजार के दोनों किनारों पर एक-एक किलोमीटर तक, एक मीटर चौड़े और इतने ही गहरे नाले का निर्माण होगा. इस नाले के बनने से बाजार की सड़कों पर जल-जमाव की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है.

स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ कार्य का शुभारंभ :

सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष संजय पाठक ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. इस मौके पर वार्ड पार्षदों और विभागीय इंजीनियरों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे. श्री पाठक ने सभी को आश्वस्त किया कि यह निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा, जिससे इटाढ़ी बाजार को जल-जमाव की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी.

जनता ने जताया आभार :

स्थानीय व्यापारियों और निवासियों ने इस परियोजना के शुरू होने पर खुशी जाहिर की और नगर पंचायत अध्यक्ष संजय पाठक का आभार व्यक्त किया. उनका कहना है कि वर्षों से इस समस्या से लोग परेशान थे लेकिन आज नगर पंचायत अध्यक्ष की पहल से समस्या का हल हो गया है.

वीडियो : 










Post a Comment

0 Comments