वीडियो : लूटकांडों का उद्भेदन करने में विफल पुलिस ने पकड़े जुआरी ..

वैसे तो पुलिस पिछले कुछ समय से नगर के अलग-अलग स्थानों पर हुए लूटकांडों का खुलासा करने में असफल रही है, पर इस कार्रवाई को पुलिस की सक्रियता के रूप में देखा जा रहा है. 

यहां क्लिक कर बने भाजपा सदस्य :https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/OW54NX







- गोला बाजार में जुआ अड्डे पर छापेमारी, पांच गिरफ्तार
- एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर थाने की पुलिस हाल के दिनों में दो लूटकांडों का उद्भेदन करने में नाकाम रही, लेकिन शुक्रवार की देर रात गोला बाजार में एक जुआ अड्डे पर छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में की गई. छापेमारी के दौरान 65,300 रुपये नकद और ताश के पत्ते बरामद किए गए.

पुलिस को गोला बाजार स्थित रितेश जायसवाल की दुकान में जुआ खेले जाने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई. इस दौरान दुकान से रितेश जायसवाल के साथ चार अन्य लोगों - रित्तिक कुमार, राजू कुमार, सद्दाम खां और संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया.  पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ की और आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया.

वैसे तो पुलिस पिछले कुछ समय से नगर के अलग-अलग स्थानों पर हुए लूटकांडों का खुलासा करने में असफल रही है, पर इस कार्रवाई को पुलिस की सक्रियता के रूप में देखा जा रहा है. 

एसडीपीओ धीरज कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह छापा मारा था और जुआ जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

वीडियो : 










Post a Comment

0 Comments