ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के कारण गंगा में उफान आया है, जिससे बक्सर और आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा गहरा गया है. प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है.
- लगातार जारी है नदी के जलस्तर के बढ़ने का सिलसिला
- प्रशासन ने दी सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि का सिलसिला जारी है, जिससे बक्सर के निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है. 12 सितंबर से शुरु हुए जलस्तर में उतार-चढ़ाव के बाद रविवार को इसमें तेज वृद्धि देखी गई. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 59.54 मीटर था, जो दोपहर 12 बजे तक बढ़कर 59.59 मीटर और शाम 6 बजे तक 59.65 मीटर तक पहुंच गया. वहीं सोमवार की सुबह जलस्तर 59.89 तक पहुंच चुका है.
जलस्तर में बढ़ोतरी की गति 12 सितंबर की सुबह 5 बजे से 4 सेंटीमीटर प्रति घंटे रही, जो शाम तक घटकर 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे पर आ गई..शनिवार दोपहर से गंगा का जलस्तर 15 सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से बढ़ा और देर रात तक इसी रफ्तार से बढ़ता रहा. हालांकि सोमवार की सुबह जलस्तर की रफ्तार 2 सेंटीमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है.
बाढ़ नियंत्रण विभाग ने बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासनिक चेतावनी जारी कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल 59.32 मीटर को पार कर चुका है और डेंजर लेवल 60.32 मीटर के करीब पहुंच रहा है. 12 सितंबर को पूर्वाह्न 8 बजे गंगा का जलस्तर 55.91 मीटर था, जो अब तेजी से बढ़ रहा है.
ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के कारण गंगा में उफान आया है, जिससे बक्सर और आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा गहरा गया है. प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है.
0 Comments