मंटू बाबू की गिनती जिले के तेज तर्रार अधिवक्ताओं में होती है. जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय ने बताया कि उनके निधन पर सभी अधिवक्ता शोक ग्रस्त हैं. ऐसे में वह शुक्रवार को न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे.
यहां क्लिक कर बने भाजपा सदस्य : : https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/OW54NX
- बक्सर व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता थे सुरेंद्र प्रसाद उर्फ मंटू बाबू
- हृदय गति रुकने की वजह से हुआ आकस्मिक निधन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर के अमला टोली निवासी वरीय अधिवक्ता सुरेंद्र प्रसाद उर्फ मंटू बाबू का हृदय गति रुकने से निधन हो गया है. वह वकालत के पेशे से जुड़े हुए थे. मंटू बाबू की गिनती जिले के तेज तर्रार अधिवक्ताओं में होती है. जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय ने बताया कि उनके निधन पर सभी अधिवक्ता शोक ग्रस्त हैं. ऐसे में वह शुक्रवार को न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे.
अधिवक्ता संघ के महासचिव ने बताया कि वरीय अधिवक्ता अपने पीछे दो पुत्र-पुत्रवधु, एक पुत्री-दामाद समेत नाती पोतों से भरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके निधन से समाज को एक अपूरणीय क्षति हुई है. अधिवक्ता संघ के द्वारा उनके निधन पर श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया जाएगा.
0 Comments