सरकार बनी तो 24 घंटों में रद्द करेंगे स्मार्ट मीटर योजना : कांग्रेस

योजना मोदी और नीतीश सरकार की मिलीभगत का परिणाम है, जिसमें जनता को बिना जानकारी के बिल भुगतान करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. अगर 2025 में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो इस योजना को 24 घंटे के अंदर रद्द कर दिया जाएगा.
 












- प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ बक्सर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
- प्रीपेड मीटर हटाने की मांग, बताया गरीब विरोधी 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : प्रीपेड मीटर योजना मोदी और नीतीश सरकार की मिलीभगत का परिणाम है, जिसमें जनता को बिना जानकारी के बिल भुगतान करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. अगर 2025 में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो इस योजना को 24 घंटे के अंदर रद्द कर दिया जाएगा. यह कहना है कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय का.

बुधवार को जिला कांग्रेस कमिटी ने बिहार सरकार द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खिलाफ एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन किया. बक्सर बिजली ऑफिस के सामने हुए इस प्रदर्शन में कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने सरकार पर आरोप लगाया कि यह योजना गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों पर जबरन थोपी जा रही है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है. धरना के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें सरकार से स्मार्ट प्रीपेड मीटर हटाने और पुराने पोस्टपेड मीटर वापस लगाने की मांग की गई. 

इस विरोध प्रदर्शन में कई प्रमुख नेताओं की उपस्थिति रही, जिनमें कामेश्वर पांडेय,  विनय कुमार सिंह, भोला ओझा, राज नारायण दूबे, त्रिजोगी नारायण मिश्रा, डॉ उमा पांडेय, डॉ सत्येंद्र ओझा, डॉ बलिराज ठाकुर, पंकज उपाध्याय, अजय यादव, रोहित उपाध्याय, राजू वर्मा, राजाराम पांडेय, अजय ओझा, श्रीमती रूनी वर्मा, महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष, संजय कुमार पांडेय, मोहम्मद नजीर खान, अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, संजय कुमार दूबे उर्फ पप्पू दूबे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय, एनएसयूआई नेता ईशान त्रिवेदी, राम प्रसन्न द्विवेदी, शिवाकांत मिश्रा, लालजी राम, अशोक पांडेय, मदन जी उपाध्याय, दिनेश वर्मा, गुप्तेश्वर चौबे, अभय मिश्रा, विपिन बिहारी ठाकुर, दिनेश सिंह, जय राम राम, सीमा देवी, गीता देवी जितेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, महेंद्र चौबे आदि प्रमुख रहे। कार्यक्रम का विधिवत संचालन वरिष्ठ नेता वीरेंद्र राम एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय कुमार पांडेय ने किया.







Post a Comment

0 Comments