विदेशी व्यापारी से 4 करोड़ की ठगी, बक्सर के व्यवसायी पर लगा आरोप

विदेशी के साथ पुराने संबंधों का फायदा उठाते हुए उसकी करोड़ों की रकम हड़प ली. पीड़ित ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोप है कि ठगी के साथ ही पीड़ित को धमकाया भी गया और उसके साथ मारपीट भी की गई. 










- सुपारी और मसालों के कारोबार में ठगी का लगा है आरोप
- प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक म्यांमार के व्यापारी से चार करोड़ रुपये की ठगी की गई है. इस ठगी के पीछे एक स्थानीय व्यवसायी का नाम सामने आ रहा है, जिसने विदेशी के साथ पुराने संबंधों का फायदा उठाते हुए उसकी करोड़ों की रकम हड़प ली. पीड़ित ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोप है कि ठगी के साथ ही पीड़ित को धमकाया भी गया और उसके साथ मारपीट भी की गई. 

इस मामले में म्यांमार के व्यापारी नवराज वाग्ले, जो विग्नेश ब्रदर्स कंपनी लिमिटेड के कर्मचारी हैं और भारत में कारोबार देखते हैं, ठगी के शिकार हुए हैं. उन्होंने बताया कि उनका पुराना व्यवसायिक संबंध बक्सर के व्यापारी हरेराम साह के साथ था. हाल ही में दिल्ली में उनकी मुलाकात एक अन्य व्यापारी पंकज से हुई थी, जहां वे अपनी कंपनी के ढाई करोड़ रुपये लेने आए थे. वहां से उन्हें एक करोड़ रुपये की टोकन मनी मिली, जिसे कंपनी के खाते में ट्रांसफर किया जाना था. लेकिन हरेराम साह ने नवराज को सुझाव दिया कि टोकन मनी उन्हें दे दी जाए, क्योंकि हरिराम को भी डेढ़ करोड़ रुपये नवराज को देने थे और वह सारे पैसे एक साथ ट्रांसफर कर देंगे. पुराने संबंधों के चलते नवराज ने उन पर भरोसा किया और यह रकम उन्हें सौंप दी.

फर्जी कागजात और धोखाधड़ी :

कुछ दिनों बाद हरेराम साह ने नवराज को ढाई करोड़ रुपये ट्रांसफर करने का दावा करते हुए फर्जी कागजात भेजे. जब नवराज ने अपने खाते की जांच की, तो पता चला कि कोई राशि उनके खाते में नहीं आई थी. इस पर जब उन्होंने हरेराम से संपर्क किया, तो उन्हें तकनीकी गड़बड़ी का हवाला दिया गया और सिंगापुर के खाते का नंबर मांगा गया.

नवराज ने अपनी कंपनी से बात करके सिंगापुर का खाता नंबर हरेराम साह और उनके बेटे अशोक साह को भेजा. इस बीच, हरेराम ने दिल्ली के व्यापारी पंकज से भी डेढ़ करोड़ रुपये मंगा लिए, जिससे कुल चार करोड़ रुपये हो गए. हरेराम साह ने फिर से फर्जी बैंक ट्रांसफर के कागजात भेजकर दावा किया कि चार करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं, लेकिन वह राशि भी कंपनी के खाते में नहीं पहुंची.

बक्सर आया विदेशी व्यापारी तो की मारपीट :

जब नवराज वाग्ले को एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है, तो उन्होंने हरेराम साह से बार-बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन उठना बंद हो गया. इस पर नवराज बक्सर आए और हरेराम से मिले, जहां हरेराम और उनके साथियों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी. नवराज ने बताया कि वे भारत में वर्षों से कंपनी के लेन-देन का काम देख रहे हैं, लेकिन अब तक उनके साथ कभी इस प्रकार का धोखा नहीं हुआ था.

पुलिस की कार्रवाई : 

नवराज वाग्ले की शिकायत पर बक्सर नगर थाने में हरेराम साह, उनके पुत्र अशोक साह और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस के अनुसार, जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी.

अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक संबंधों पर असर

नवराज वाग्ले ने बताया कि उनकी कंपनी भारत में सुपारी, लौंग और मसालों का कारोबार करती है, और अब तक भारत में उनके साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं हुई थी. इस घटना से न केवल उनके व्यापारिक संबंधों पर असर पड़ा है, बल्कि उनके कंपनी के भारत में व्यापार जारी रखने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.

नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि एसडीपीओ धीरज कुमार के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.




Post a Comment

0 Comments