दशहरा पर सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रशासन की विशेष योजना, 9 से 12 अक्टूबर तक के लिए जारी हुआ ट्रैफिक प्लान ..

ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड्स की अतिरिक्त तैनाती की गई है, जो यातायात नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन में सहायता करेंगे. पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ-साथ हेल्पडेस्क भी स्थापित किए जाएंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में नागरिकों को त्वरित सहायता मिल सके.

 










- दशहरा के अवसर पर बक्सर में 09 से 12 अक्टूबर तक विशेष यातायात प्रतिबंध लागू
- बड़े वाहनों और बाइक पर पूर्ण प्रतिबंध, विशेष मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक
- नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए वैकल्पिक मार्गों और पार्किंग की व्यवस्था


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : दशहरा के दौरान शहर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और वाहनों के बढ़ते दबाव को ध्यान में रखते हुए, बक्सर प्रशासन ने 09 से 12 अक्टूबर 2024 तक एक विशेष यातायात एडवाइजरी जारी की है. यह एडवाइजरी मुख्य रूप से यातायात को सुचारू बनाए रखने और किसी भी तरह की दुर्घटनाओं से बचने के उद्देश्य से लागू की गई है. इस अवधि के दौरान बड़े वाहनों और बाइक पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा, शहर के कुछ प्रमुख मार्गों पर सभी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी.

प्रशासन से जारी किए विशेष दिशा-निर्देश :

सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्र ने जानकारी दी कि 09 अक्टूबर से विजयादशमी यानी 12 अक्टूबर तक जिले में ट्रकों, ट्रॉलियों, ट्रैक्टरों और अन्य बड़े मालवाहक वाहनों का शहर के भीतर प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. सुबह 10:00 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 03:00 बजे तक इन वाहनों का परिचालन शहर के भीतर किसी भी मार्ग पर नहीं होगा. इन वाहनों को शहर की बाहरी सीमाओं पर ही रोक दिया जाएगा, जिनमें प्रमुख रूप से दानी कुटिया, अहिरौली मोड़ और हुकहां के पास वाहन रोके जाएंगे. इसके साथ ही, मोटरसाइकिलों का संचालन भी शाम 05:00 बजे के बाद पूरी तरह से बंद रहेगा. प्रशासन द्वारा यह निर्णय त्योहार के दौरान भारी भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

यातायात प्रतिबंधित मार्ग :

सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने शहर के कुछ प्रमुख मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। निम्नलिखित मार्गों पर यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा :

  • - ज्योति चौक से नगर थाना चौक तक
  • - ज्योति चौक से खलासी मोहल्ला तक
  • - नाथ बाबा पुल से नगर थाना चौक तक
  • - नगर थाना चौक से रामरेखा घाट तक
  • - सारीमपुर पुल से मठिया मोहल्ला तक
  • --मुनीब चौक से जमुना चौक और ठठेरी बाजार से थाना चौक तक
  • - सिंडिकेट से नगर की ओर
  • - मठिया मोड़ से पाण्डेयपट्टी गुमटी तक

इन मार्गों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. हालांकि, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आपातकालीन सेवाओं, जैसे एम्बुलेंस, पुलिस, और शव वाहन, पर इन प्रतिबंधों का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

वैकल्पिक रूट योजना :

प्रशासन ने वाहन चालकों की सुविधा के लिए कुछ वैकल्पिक मार्गों की भी व्यवस्था की है, ताकि उन्हें मुख्य मार्गों पर यातायात प्रतिबंध के कारण असुविधा न हो। छोटे वाहनों और चार पहिया वाहनों के लिए निम्नलिखित वैकल्पिक रूट सुझाए गए हैं :

1. गोलम्बर से बाइपास होते हुए ज्योति चौक, आइटीआई रोड, मठिया मोड़ और दानी कुटिया तक.

2. गोलम्बर से बाइपास होकर ज्योति चौक, अम्बेडकर चौक और पाण्डेयपट्टी तक.

इसके अलावा, ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा चालकों के लिए भी अलग-अलग मार्ग निर्देशित किए गए हैं, जिनके तहत वे शहर के प्रमुख स्थानों तक यातायात की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे.

1. गोलम्बर से बाइपास होते हुए ज्योति प्रकाश चौक और रेलवे स्टेशन तक.

2. ज्योति प्रकाश चौक से आईटीआई रोड होते हुए नाथ बाबा नहर के रास्ते ज्योति चौक तक.

प्रशासन ने निर्देश दिया है कि अन्य सभी रूटों पर ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा. इसका उद्देश्य यातायात की व्यवस्था बनाए रखना और भीड़भाड़ वाले इलाकों में दुर्घटनाओं को रोकना है.

पार्किंग की विशेष व्यवस्था:

दशहरा उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु और वाहन चालक शहर में पहुंचते हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पार्किंग की विशेष व्यवस्था की है. प्रमुख पार्किंग स्थलों में शामिल हैं :

1. सिंडिकेट के पास

2. ज्योति प्रकाश चौक से अम्बेडकर चौक के बीच

3. आईटीआई मैदान

4. रेलवे स्टेशन के बगल में

5. वीआईपी पार्किंग (किला मैदान के पीछे)

6. दो पहिया पार्किंग (ज्योति चौक से थाना चौक के बीच)

सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन की पहल :

सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्र ने जानकारी दी कि दशहरा पर्व के दौरान सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. इन उपायों के तहत शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गों पर प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड्स की अतिरिक्त तैनाती की गई है, जो यातायात नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन में सहायता करेंगे. पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ-साथ हेल्पडेस्क भी स्थापित किए जाएंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में नागरिकों को त्वरित सहायता मिल सके.

उन्होंने कहा कि प्रशासन ने इन सभी कदमों का उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और यातायात की समस्या से उन्हें राहत दिलाना है. उनका यह भी कहना है कि प्रशासन सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे यातायात के इन निर्देशों का पालन करें और किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचें.


आपातकालीन नंबर:

जिला नियंत्रण कक्ष : 06183-223333

जिलाधिकारी : 9473191239

पुलिस अधीक्षक : 9431822981, 6207926800

अनुमंडल पदाधिकारी :

बक्सर - 9473191241

डुमरांव - 9473191242


अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी :

बक्सर -  9431800090, 6207926802

डुमरांव - 9431800091, 6207926803


ट्रैफिक डीएसपी - 8209128923

रेडक्रॉस सचिव - 9308285438

नगर थाना - 9431822335, 6207926809

कार्यपालक अभियंता बिजली - 7763814281

अग्निशमन:

बक्सर - 9430907942

डुमरांव - 7485805932




Post a Comment

0 Comments