मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाद में उसके पास से मिले मोबाइल फोन के आधार पर उसकी पहचान हुई. तत्पश्चात परिजनों को इस बात की सूचना दी गई.
- घर से टहलने की बात कह निकले थे मृतक
- मामले की जांच में जुटी है पुलिस
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के बारी टोला निवासी एक व्यक्ति का शव बीती रात तकरीबन साढ़े आठ बजे बरुना रेलवे स्टेशन से 200 मीटर पश्चिम अप रेलवे ट्रैक पर बरामद किया गया. ट्रैक पर गश्त लग रहे कर्मियों ने शव को देखा और जीआरपी को सूचना दी. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाद में उसके पास से मिले मोबाइल फोन के आधार पर उसकी पहचान हुई. तत्पश्चात परिजनों को इस बात की सूचना दी गई.
मामले में पुलिस सूत्रों में मिली जानकारी के मुताबिक बारी टोला निवासी स्वर्गीय राम प्रसाद वर्मा के 42 वर्षीय पुत्र प्रेम शंकर वर्मा सोमवार की शाम टहलने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन वापस घर नहीं लौटे. इसी बीच जीआरपी के द्वारा उन्हें सूचना मिली कि वह ट्रेन से कट गए हैं. जीआरपी थानाध्यक्ष ने विजेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में अनुसंधान जारी है.
0 Comments