कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थियों के साथ प्रतियोगी परीक्षार्थियों ने भी भाग लिया. कार्यक्रम में लगभग 528 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई.
- दशहरा के मौके पर भदार के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित हुआ परीक्षा कार्यक्रम
- गणेश प्रसाद गुप्ता ने किया उद्घाटन, 500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : दशहरा के अवसर पर नवयुवक दुर्गा पूजा समिति भदार द्वारा एक विशेष मेधा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन भदार के प्राथमिक विद्यालय में हुआ, जिसमें कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थियों के साथ प्रतियोगी परीक्षार्थियों ने भी भाग लिया. कार्यक्रम में लगभग 528 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई.
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन चंडीगढ़ से आए वैश्य महासभा के जेनरल सेक्रेटरी गणेश प्रसाद गुप्ता ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं और समाज को प्रगति की दिशा में आगे ले जाते हैं। उन्होंने दुर्गा पूजा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा और सामाजिक विकास के बिना प्रगति संभव नहीं है।
प्रतियोगिताओं का स्वरूप
कार्यक्रम में लिखित परीक्षा के साथ-साथ पेंटिंग, संगीत, भाषण, और निबंध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
विजेता प्रतिभागी
कक्षा 3: प्रथम स्थान पर अंकित, द्वितीय पर मनीष, तृतीय पर प्रभात रंजन.
कक्षा 4: प्रथम स्थान पर राधा, द्वितीय पर शिवम, तृतीय पर अनन्या
कक्षा 5: प्रथम स्थान पर राजकुमार, द्वितीय पर शनि कुमारी, तृतीय पर आदर्श
कक्षा 6: प्रथम स्थान पर पवन, द्वितीय पर सागर, तृतीय पर सक्षम
कक्षा 7: प्रथम स्थान पर संजीत, द्वितीय पर अमन, तृतीय पर पूनम
कक्षा 8: प्रथम स्थान पर साक्षी, द्वितीय पर भैरव, तृतीय पर आयुष
कक्षा 9: प्रथम स्थान पर रोहित कुमार, द्वितीय पर अंजली, तृतीय पर आरुषि
कक्षा 10: प्रथम स्थान पर शशांक, द्वितीय पर रागनी, तृतीय पर सत्यप्रकाश
कक्षा 11: प्रथम स्थान पर कुणाल सिंह, द्वितीय पर अभिषेक, तृतीय पर अखिलेश
कक्षा 12: प्रथम स्थान पर शरीफ खान, द्वितीय पर अजीत, तृतीय पर शिवानी
प्रतियोगी परीक्षार्थी: प्रथम स्थान पर क्षितिज कुमार, द्वितीय पर शिवम कुमार, तृतीय पर रोहित कुमार
अन्य प्रतियोगिताओं के विजेता :
पेंटिंग प्रतियोगिता : प्रीति ने प्रथम, निशु ने द्वितीय, और साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
संगीत प्रतियोगिता : सुहानी ने प्रथम, जूली ने द्वितीय, और भोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
भाषण प्रतियोगिता : आरुषि ने प्रथम, प्रीति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया
निबंध प्रतियोगिता: धर्मजीत ने प्रथम, प्रीति ने द्वितीय, और सीमा कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया
निर्णायक मंडल और आयोजन टीम :
प्रतियोगिता के दौरान दीपक, क्षितिज, विकल्प, बिट्टू, अप्पू, विशाल, बबलू, गुड्डू, कुलदीप, धुरान, राहुल, विपुल, सम्पत, शनि, विकास, अमित, सिंगल और शुभम ने निर्णायक की भूमिका निभाई। आयोजन मंडल में विमल, शेखर, श्रीमन, जयप्रकाश, चंदन, रौनित, रमेश, अर्जुन शामिल रहे
विशेष अतिथि और समापन समारोह :
कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में अवधेश सिंह, तेज नारायण सिंह, अरुण सिंह, छठू सिंह, नागेंद्र मास्टर, हरिहर प्रसाद, सतेंद्र सिंह, हवलदार रजक, श्याम बिहारी सिंह, अटल सिंह, लड्डू सिंह, नागेंद्र सिंह, मकून सिंह, कृष्ण, दीपू, सोनू, पंकज ठाकुर, पिंटू सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की. कार्यक्रम का संचालन विमल कुमार सिंह ने किया और अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया.
0 Comments