यह शिविर अघोर परिषद ट्रस्ट, वाराणसी के सहयोग से किया जा रहा है. सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक चलने वाले इस शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर निःशुल्क परामर्श देंगे और ज़रूरी दवाएँ भी वितरित की जाएंगी.
- डुमरांव के नुआंव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगा शिविर
- अघोर परिषद ट्रस्ट, वाराणसी के द्वारा कराया जा रहा आयोजन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : आगामी 20 अक्टूबर 2024, रविवार को बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल के नुआंव स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में एक निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर अघोर परिषद ट्रस्ट, वाराणसी के सहयोग से किया जा रहा है. सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक चलने वाले इस शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर निःशुल्क परामर्श देंगे और ज़रूरी दवाएँ भी वितरित की जाएंगी.
शिविर में हृदय रोग, गुर्दा रोग, नाक-कान-गला रोग, नेत्र रोग, बाल रोग, स्त्री रोग, दंत रोग, और चर्म रोग से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध होंगे. इसके अलावा, शिविर में ब्लड शुगर, यूरिक एसिड, हीमोग्लोबिन और मलेरिया जैसी सामान्य जांचों की भी निःशुल्क सुविधा दी जाएगी.
आयोजन समिति के अनुसार, इस प्रकार के शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम बनाना और लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराना है. स्वास्थ्य शिविर में आने वाले मरीजों को पहले पंजीकरण कराना होगा, जिसके बाद उनका परामर्श और जाँच की जाएगी.
विशेषज्ञ चिकित्सक रहेंगे मौजूद :
शिविर में कई जाने-माने डॉक्टर अपनी सेवाएँ देंगे, जिनमें डॉ. एस पी सिंह (दंत रोग), डॉ. यु पी सिंह (बाल्य रोग), डॉ. हरिशंकर सिंह (बाल्य रोग), डॉ. रंजन नारायण (सामान्य चिकित्सा), डॉ. आलोक (हड्डी रोग), डॉ. उषा रानी (स्त्री रोग), और डॉ. बी एन राय (नेत्र रोग) प्रमुख हैं.
शिविर के आयोजकों ने लोगों से समय पर पहुँचकर पंजीकरण कराने और निःशुल्क सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की है.
0 Comments