पुलिस ने गोली मारने की पुष्टि नहीं की है और कहा है कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी. मृतका के सिर पर चोट का निशान पाया गया है, जिससे पुलिस हत्या की आशंका जता रही है.
प्रतीकात्मक तस्वीर |
- ग्रामीणों में फैली सनसनी, गोली मारने की चर्चा
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पहचान की कोशिश जारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के नावानगर-डुमरांव नहर में बुधवार को बुढ़ैला के पास एक युवती का शव मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. शव बुढ़ैला पुल के पास झाड़ियों में फंसा हुआ था. ग्रामीणों ने शव को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवती की पहचान करने के प्रयास जारी हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही परमानपुर और बुढ़ैला गांव के आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों का कहना है कि युवती की गोली मारकर हत्या की गई है और शव को नहर में फेंक दिया गया. हालांकि, पुलिस ने गोली मारने की पुष्टि नहीं की है और कहा है कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी. मृतका के सिर पर चोट का निशान पाया गया है, जिससे पुलिस हत्या की आशंका जता रही है.
युवती के शरीर पर पीले रंग का टॉप और कत्थई रंग का पजामा था, जबकि एक हाथ में चांदी की अंगूठी भी थी. पुलिस मृतका की पहचान करने और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है. थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो पाएगा.
0 Comments