उन्होंने इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों को संबोधित किया और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. साथ ही, प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम को भव्य बनाने का आग्रह किया.
- बक्सर पहुंचे थे विश्वविद्यालय के कुलपति
- शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों को किया संबोधित
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव रणविजय सिंह का आगमन महर्षि विश्वामित्र की प्रतिमा स्थापना हेतु स्थल निरीक्षण के लिए महाविद्यालय में हुआ. उन्होंने इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों को संबोधित किया और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. साथ ही, प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम को भव्य बनाने का आग्रह किया.
निरीक्षण के दौरान प्राचार्य प्रो. सुभाष चंद्र पाठक, प्रो. सुजीत कुमार, प्रो. राकेश त्रिपाठी, प्रो. छाया, प्रो. बीरेन्द्र, डॉ. अमित मिश्र, डॉ. अरविंद सिंह, कन्हैया प्रसाद, दया शंकर त्रिपाठी, चिन्मय प्रकाश, प्रो. श्वेत प्रकाश, शैलेन्द्र पाठक सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे.
कार्यक्रम के समापन पर प्रभारी प्राचार्य प्रो. सुभाष चंद्र पाठक, अतिथि शिक्षक नवीन पाठक, प्रिय रंजन चौबे और अनुराग श्रीवास्तव ने कुलसचिव को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर कुलसचिव ने महाविद्यालय को महर्षि विश्वामित्र की तपोस्थली पर प्रतिमा स्थापना का गौरव प्राप्त होने की संभावना जताई और इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया.
0 Comments