चालान काटने वाले पुलिसकर्मी का कहना है कि नेता ने 24 घंटे के अंदर उनकी वर्दी उतरवा लेने तक की धमकी दे दी. बाद में स्थानीय लोग तथा कुछ प्रबुद्धजन मौके पर पहुंचे और दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. इस दौरान पुलिस पर भी बिना रजिस्ट्रेशन वाहन चलाने का आरोप लगा.
- पीपरपांती रोड में भाजपा नेता और पुलिस के बीच हुई बकझक
- मामले में घंटों तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा, पार्किंग की समस्या पर उठे सवाल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के पीपरपांती रोड में बुधवार की दोपहर उस वक्त जमकर हंगामा हो गया जब ट्रैफिक पुलिस ने जब एक भाजपा नेता के वाहन को नो-पार्किंग ज़ोन में खड़े होने पर उसका चालान काट दिया, इसके बाद वह आग-बबूला हो गए. चालान काटने वाले पुलिसकर्मी का कहना है कि नेता ने 24 घंटे के अंदर उनकी वर्दी उतरवा लेने तक की धमकी दे दी. बाद में स्थानीय लोग तथा कुछ प्रबुद्धजन मौके पर पहुंचे और दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. इस दौरान पुलिस पर भी बिना रजिस्ट्रेशन वाहन चलाने का आरोप लगा.
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक कृतपुरा निवासी सोनू राय बुधवार को दिन में अपनी स्कॉर्पियो वाहन से पीपरपांती रोड में खरीदारी करने पहुंचे हुए थे. इसी बीच परिवहन पुलिसकर्मी गौतम कुमार ने उनकी वाहन का फोटो खींचकर चालान काट दिया. गौतम ने बताया कि वाहन नो-पार्किंग में खड़ी थी ऐसे में चालान काटा गया. जबकि सोनू राय का कहना है कि वह अभी अपने स्वजनों को गाड़ी से उतार ही रहे थे तभी उनका चालान कट गया. इसी बात को लेकर खूब हंगामा हुआ.
सोनू राय ने कहा कि परिवहन पुलिसकर्मी उनके सामने ही दूसरे वाहन के चालक से 500 रुपये लेकर उसके वाहन को छोड़ रहे थे लेकिन पता नहीं क्यों उनका चालान काट दिया गया जबकि उन्होंने गाड़ी पार्क नहीं की थी, वह केवल अपने परिवार के लोगों को गाड़ी से उतार ही रहे थे. दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिसकर्मी गौतम कुमार ने बताया कि वह कई गाड़ियों का चालान काटते हुए चले आ रहे थे. जब उन्होंने भाजपा का झंडा लगा वाहन नो पार्किंग जोन में खड़ा देखा तो उसका भी चालान काट दिया. चालान काटने पर नेता के द्वारा उन्हें धमकी दी गई और कहा गया की 24 घंटे के अंदर उनकी वर्दी उतरवा लेंगे.
लोगों ने कहा - बिना रजिस्ट्रेशन के गाड़ी चला रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी :
मौके पर पहुंचे लोगों ने सोनू राय का समर्थन करते हुए कहा कि ट्रैफिक पुलिस अब ज्यादती कर रही है. नेत्र चिकित्सक डॉक्टर अखलाक अंसारी ने बताया कि पूरे नगर में कहीं पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. इसके साथ ही परिवहन कमी स्वयं नियमों का पालन नहीं करते, वह जो गाड़ी इस्तेमाल कर रहे हैं इस पर नंबर प्लेट नहीं है. ऐसे में उनका चालान कौन काटेगा?
पीपी रोड की बैरिकेडिंग की वजह से सड़क हुई संकीर्ण :
नगर के पीपरपांती रोड में सड़क के दोनों किनारो पर बैरिकेडिंग की गई है. साथ ही साथ बीच में खड़ा डिवाइडर बना दिया गया है. ऐसे में वाहन खड़ा करने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. एलआइसी अभिकर्ता संजय कुमार सिंह बताते हैं कि वाहन खड़ा करने पर उन्हें अब डर बना रहता है कि कहीं उनका चालान ना कट जाए. लेकिन न सिर्फ पीपरपांती रोड बल्कि पूरे नगर में कहीं वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में चालान काटा जाना कहीं से भी उचित नहीं है.
डीटीओ ने कहा - परिवहन निगम सबके लिए समान
जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि परिवहन नियम सबके लिए समान है. आम नागरिकों के साथ ही ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी पर अगर नंबर प्लेट नहीं लगा है तो यह जांच का विषय है. अगर गाड़ी दूसरे राज्य से खरीदी गई होगी तो उन्हें टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन मिला होगा. वह नहीं पाया जाता है तो जुर्माने का प्रावधान है.
मामले में ट्रैफिक डीएसपी रजिया सुल्तान ने बताया कि उनके वाहन का टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन मिला है इसके बाद निबंधन के लिए कागजात परिवहन विभाग में जमा कराए गए हैं.
0 Comments