सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार ने थाने के सरकारी मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन पर मौजूद अन्य अधिकारी ने बताया कि थानेदार कहीं बाहर गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए गए, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया.
- बिना सूचना अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई
- पुलिस अंचल निरीक्षक की रिपोर्ट पर एसपी ने की त्वरित कार्रवाई
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के इटाढ़ी थाना के अपर थानाध्यक्ष रिकेश कुमार को वरीय अधिकारियों को बिना सूचित किए गायब रहने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. 22 अक्टूबर को को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार ने थाने के सरकारी मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन पर मौजूद अन्य अधिकारी ने बताया कि थानेदार कहीं बाहर गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए गए, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया.
गायब थानेदार की गैरमौजूदगी की पुष्टि :
थाने के सरकारी मोबाइल पर कॉल करने के बाद सब इंस्पेक्टर अजय पाण्डेय ने फोन उठाया और बताया कि अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान के काम से बाहर गए हैं. लेकिन चूंकि वरीय अधिकारियों को इस बाबत कोई सूचना नहीं दी गई थी, मामले की जांच शुरू की गई.
एसपी के आदेश पर जांच को भेजी गई टीम :
जांच के लिए पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिंह को 22 अक्टूबर की रात को इटाढ़ी थाना भेजा गया, जिन्होंने अपनी जांच में पाया कि अपर थानाध्यक्ष बिना सूचना के गायब थे.
निलंबन का आदेश जारी :
पुलिस निरीक्षक की जांच रिपोर्ट और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की अनुशंसा के बाद, 23 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने रिकेश कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया. इस कार्रवाई के बाद पुलिस महाकाव्य में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है
0 Comments