अच्छी पहल : जनता के भूमि संबंधी मामलों को सुलझाने अंचल कर्मचारी के यहां दिन भर बैठेंगे विधायक

इसमें दाखिल-खारिज की समस्या, जमीन के परिमार्जन तथा अन्य भू-संबंधित मुद्दों पर चर्चा और समाधान किया जाएगा. श्री तिवारी ने संबंधित व्यक्तियों से आग्रह किया है कि वे अपने आवश्यक कागजात के साथ उपस्थित हों ताकि उनके मामलों का त्वरित समाधान किया जा सके.

 







                                                                   





- सदर विधायक मुन्ना तिवारी भू-मामलों के निदान के लिए 23 अक्टूबर को करेंगे जनसुनवाई
- दाखिल-खारिज और जमीन के परिमार्जन जैसी समस्याओं का होगा समाधान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मंगलवार 23 अक्टूबर को सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी भू-मामलों के समाधान के लिए जासो पंचायत भवन स्थित अंचल कर्मचारी के कार्यालय पर उपस्थित रहेंगे. यह जनसुनवाई दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें बक्सर नगर, पुराना जासो पंचायत और करहंसी पंचायत से संबंधित भू-मामलों का निपटारा किया जाएगा.

विधायक मुन्ना तिवारी ने जानकारी दी है कि यह जनसुनवाई जनता द्वारा सर्वे के दौरान प्राप्त शिकायतों के आधार पर की जा रही है. इसमें दाखिल-खारिज की समस्या, जमीन के परिमार्जन तथा अन्य भू-संबंधित मुद्दों पर चर्चा और समाधान किया जाएगा. श्री तिवारी ने संबंधित व्यक्तियों से आग्रह किया है कि वे अपने आवश्यक कागजात के साथ उपस्थित हों ताकि उनके मामलों का त्वरित समाधान किया जा सके.

यह जनसुनवाई जासो हाई स्कूल के निकट अंचल कर्मचारी के कार्यालय में आयोजित होगी, जहां अंचल कर्मी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. सभी भू-मामलों का समाधान आधिकारिक स्तर पर किया जाएगा. इस पहल का मुख्य उद्देश्य जनता को उनकी जमीन से संबंधित समस्याओं से निजात दिलाना और कागजातों को समय पर वैधता दिलाना है.

विधायक ने दी संबंधित लोगों को जानकारी :

मुन्ना तिवारी ने अपील की है कि संबंधित लोग अपने ज़रूरी दस्तावेज़ों के साथ निर्धारित समय पर जनसुनवाई में अवश्य शामिल हों, ताकि उनकी समस्याओं का त्वरित निदान हो सके.








Post a Comment

0 Comments