आकस्मिक निधन से क्षेत्र की राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई. कांग्रेस के नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए ओझा जी को सच्चे कांग्रेसी सिपाही और मार्गदर्शक बताया.
- -कांग्रेस तथा जनसुराज के नेताओं ने जताया दुःख
- कहा - नेता की मौत से राजनीति में आई शून्यता
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शाहाबाद के वरिष्ठ कांग्रेस नेता जय किशोर ओझा के आकस्मिक निधन से क्षेत्र की राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई. कांग्रेस के नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए ओझा जी को सच्चे कांग्रेसी सिपाही और मार्गदर्शक बताया. सदर विधायक संजय कुमार तिवारी, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव कामेश्वर पांडेय, डॉ उमाशंकर पांडेय, राजर्षि राय, चौसा प्रखंड अध्यक्ष राजा रमण पांडेय, मलयालम पांडेय, रामस्वरूप अग्रवाल, वशिष्ठ सिंह, धन्नू लाल प्रेमातुर, रामप्रसन्न द्विवेदी, वीरेंद्र राम, अशोक पांडेय, शिवाकांत मिश्रा, भृगु नाथ तिवारी, सुधीर चौबे, रामजतन सिंह यादव, गुप्तेश्वर चौबे, मंटू सिंह, बटेश्वर चौबे और सत्यानंद मिश्रा जैसे प्रमुख नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया.
इन सभी नेताओं ने ओझा जी के मृदु भाषी और सादगीपूर्ण स्वभाव की सराहना करते हुए कहा कि वे एक सच्चे जनसेवक और प्रेरणास्रोत थे. उनके निधन से कांग्रेस के एक युग का अंत हो गया है, और उनकी कमी सदैव खलती रहेगी.
जन सुराज के नेता बजरंगी मिश्रा ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जय किशोर ओझा जी की सरलता और उनके नेतृत्व गुणों की प्रशंसा सभी लोग करते थे. जन सुराज के संस्थापक सदस्य तथागत हर्षवर्धन, पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, धनजी पांडेय, मणि शंकर पांडेय, मोहम्मद सलीम, चुन्नू राम, बृजेश पाठक, अंशु तिवारी और करुणानिधि दूबे ने भी उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की.
0 Comments