बक्सर के यात्रियों के लिए विशेष सौगात, वंदे भारत और तेजस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का स्टॉपेज ..

बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली-पटना, बरौनी, और जयनगर के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, जिनका स्टॉपेज बक्सर में भी होगा. वंदे भारत स्पेशल और तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों समेत कुल पांच विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. 













  • - रेल यात्रियों को मिली त्योहारों की सौगात
  • - रेल यात्री कल्याण समिति ने जताया आभार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : त्योहारी सीजन में बक्सर के यात्रियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है. दीपावली और छठ के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली-पटना, बरौनी, और जयनगर के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, जिनका स्टॉपेज बक्सर में भी होगा. वंदे भारत स्पेशल और तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों समेत कुल पांच विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. ये ट्रेनें सीमित दिनों में चलेंगी, जिससे यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा की सुविधा मिल सकेगी.

वंदे भारत स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 02252/02251 वंदे भारत स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से पटना के बीच 30 अक्टूबर, 01, 03, और 06 नवंबर 2024 को चलाई जाएगी। इस ट्रेन का बक्सर में स्टॉपेज होगा, जहां यह शाम 6:50 बजे पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन 31 अक्टूबर, 02, 04, और 07 नवंबर को पटना से प्रस्थान करेगी और बक्सर में सुबह 08:47 बजे रुकेगी.

तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 02248/02247 तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से पटना के बीच 29, 31 अक्टूबर, 02, और 05 नवंबर 2024 को चलाई जाएगी. बक्सर में इसका स्टॉपेज शाम 6:35 बजे रहेगा. वापसी में, यह ट्रेन 30 अक्टूबर, 01, 03, और 06 नवंबर को पटना से सुबह 08:47 बजे बक्सर पहुंचेगी.

दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल

गाड़ी संख्या 02250/02249 दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का भी बक्सर में स्टॉपेज होगा. दिल्ली से 24 और 31 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली यह ट्रेन बक्सर में अगले दिन 2:35 बजे रुकेगी, जबकि वापसी में 25 अक्टूबर और 01 नवंबर को बक्सर में शाम 7:40 बजे पहुंचेगी.

नई दिल्ली-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल

गाड़ी संख्या 04054/04053 नई दिल्ली-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 27, 30 अक्टूबर, 02 और 05 नवंबर 2024 को चलेगी और बक्सर में अगले दिन सुबह 4:45 बजे रुकेगी. वापसी में, यह ट्रेन 28 और 31 अक्टूबर, 03 और 06 नवंबर को बरौनी से प्रस्थान करेगी और बक्सर में शाम 6:20 बजे रुकेगी.

नई दिल्ली-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल

गाड़ी संख्या 04052/04051 नई दिल्ली से जयनगर के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का बक्सर में स्टॉपेज सुबह 4:30 बजे होगा, जबकि वापसी में यह ट्रेन अगले दिन 4:30 बजे बक्सर पहुंचेगी.

रेलवे की ओर से बक्सर के यात्रियों के लिए यह विशेष ट्रेनें दीपावली और छठ के दौरान यात्रा में सहूलियत प्रदान करेंगी, ताकि उन्हें अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंचने में मदद मिले.








Post a Comment

0 Comments